Pre- Monsoon in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. जिससे ठंडक बनी हुई है. यहां रविवार को भी प्री-मानसून (Pre- Monsoon) का असर जारी रहा. इसके चलते पिछले 24 घंटों में झालावाड़, अजमेर, कोटा और बाड़मेर समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 23, 2024
रविवार का तापमान
पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में रविवार को कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश फतेहगढ़, जैसलमेर में 33 मिमी और पूर्वी राजस्थान के गलियाकोट, डूंगरपुर में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई.
ताजा मौसम अपडेट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आगामी दिनों में दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 25 जून से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 26-27 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ ही मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आगामी 3-4 दिनों में बारिश के बाद उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश में कमी के साथ साथ तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं अलवर, धौलपुर समेत कुछ हिस्सों में अभी भी लू चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, जानिए एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम