विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, जानिए एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी से परेशान राजस्थान के लोगों को प्री-मानसून बारिश ने बड़ी राहत दिलाई है. पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में 27 जून को मेघगर्जन और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, जानिए एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
फाइल फोटो

Rajasthan Rain Alert: भीषण गर्मी की मार झेल रहे राजस्थान के लोगों को प्री-मानसून की बारिश ने बड़ी राहत दिलाई है. अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में मौसम मेहरबान रहेगा. बारिश Rain Alert In Rajasthan) के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक तापमान जोधपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक फतेहगढ़ और जैसलमेर तो पूर्वी राजस्थान के गलियाकोट और डूंगरपुर में सबसे अधिक बारिश हुई है. 

पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश

बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक फतेहगढ़ और जैसलमेर में 33 मिमी व पूर्वी राजस्थान के गलियाकोट और डूंगरपुर  में 32 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. 

आगे राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों मानसून पू्र्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही 25 जून से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 26-27 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश (Rajasthan Rain Alert होने की उम्मीद है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्वी राजस्थान में 27 जून को येलो अलर्ट

इसके अलावा उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में 27 जून को मेघगर्जन और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अगर जयपुर शहर की बात करें तो 24 से 27 जून को जयपुर में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही 28 और 29 जून को मौसम विभाग ने जयपुर शहर में दिन के समय तेज सतही हवाओं के चलने की संभावना जताई है. 

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन मोना: 20 सालों से फरार कुख्यात को फिल्मी अंदाज में घेरा, बेटे की इस आदत की वजह से पकड़ा गया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
किरोड़ी लाल मीणा पर राजस्थान BJP सहप्रभारी ने दिया बयान, बोलीं- जल्द मान जाएंगे
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, जानिए एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
Hotel Highway King Firing: 2 accused arrested from Kashmir, Search for NIA wanted shooters in Punjab
Next Article
होटल हाईवे किंग पर फायरिंग मामले में 2 आरोपी कश्मीर से गिरफ्तार, NIA के वांटेड शूटर्स की पंजाब में तलाश
Close