Ajmer News: केंद्र सरकार ने अजमेर संसदीय क्षेत्र को 169.04 करोड़ रुपये की लागत से 6 फ्लाईओवर और अंडरपास निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है. केंद्र सरकार से परियोजनाओं की मंजूरी मिलने पर सांसद भगीरथ चौधरी ने कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र की दीर्घकालिक प्रगति का आधार बनेंगी. इसके अलावा इससे नागरिकों को ट्रैफिक संबंधी समस्याओं से स्थायी राहत भी मिलेगी.
परिवहन सुविधाओं की ओर बड़ा कदम
यह परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग-448 और राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के तहत फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण को शामिल करती हैं, जिनसे अजमेर और इसके आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा. इन कार्यों की निविदा प्रक्रिया 2 दिसंबर 2024 को पूरी हो चुकी है. निर्माण कार्य जनवरी 2025 से शुरू होगा और निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा किया जाएगा.
इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी
- किशनगढ़ (चिड़िया बावड़ी): 13.24 करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास
- तबीजी: 20.44 करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास
- खरवा: 42.04 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर
- पिपलाज जंक्शन: 36.58 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर
- श्रीनगर: 41.64 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर
- दिलवाड़ी: 15.09 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर
भगीरथ चौधरी बोले- और योजनाएं स्वीकृत करवाई जाएंगी
परियोजनाओं की मंजूरी मिलने पर केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह मंजूरी क्षेत्र के नागरिकों को राहत और प्रगति का उपहार है. हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. आने वाले समय में और भी योजनाएं स्वीकृत करवाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Rising Rajasthan: मात्र 2 घंटे में पहुंचेंगे जयपुर से दिल्ली, चलेगी खास बस; गडकरी बोले- हर सीट पर होगा TV