प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का गौरव नए आसमान पर है और पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के 'कुशासन' से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है.
जयपुर के बाहरी इलाके के दादिया गांव में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित कर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस ने यहां जिस तरह की सरकार चलाई है वह ‘जीरो नंबर' पाने की हकदार है. उन्होंने आगे कहा, आज मैं जयपुर ऐसे समय में आया हूं, जब देश का गौरव नए आसमान पर है.
रैली में राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों, युवाओं के पांच महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए. इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि वे गहलोत सरकार को हटाएंगे भाजपा को वापस लाएंगे.
नरेंद्र मोदी
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस एवं उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं, जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, ये काम वे 30 साल पहले कर सकते थे. जब-जब मौका मिला तब वे कर सकते थे, लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले.
.ये भी पढ़ें-राजस्थान की जनता ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है, जयपुर में बोले PM मोदी