
Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले के बर्डोद कस्बे में दो युवकों ने देसी कट्टा दिखाकर मोहन ज्वैलर्स को धमकाने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों का यह दांव उल्टा पड़ गया. दुकानदार और उनके परिजनों ने बिना डरे जबरदस्त हिम्मत दिखाई और दोनों हमलावरों को मौके पर ही दबोच लिया. पहले दुकानदारों ने दोनों आरोपियों की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी, फिर बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुरानी रंजिश में 'कट्टा' दिखाने की हिम्मत
पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना पुरानी रंजिश और आपसी विवाद को लेकर शुरू हुई. दुकानदार मोहन सोनी और इन युवकों के बीच पहले से कोई मनमुटाव या दुश्मनी चल रही थी. चांदनी चौक स्थित मोहन ज्वैलर्स की दुकान पर दोनों युवक पहुंचे. पहले उनके बीच तीखी कहा-सुनी शुरू हुई, जिसने तुरंत मारपीट का रूप ले लिया. कहा-सुनी बढ़ने पर, दोनों में से एक युवक ने दुकानदार मोहन सोनी को डराने और धमकाने के लिए अपनी जेब से देसी कट्टा (अवैध हथियार) निकाल लिया. यह कट्टा देखकर एक बार तो बाजार में हड़कंप मच गया.
चांदनी चौक बाजार में अफरा तफरी का माहौल
कट्टा दिखाने के बावजूद, दुकानदार के परिजनों और आस-पास मौजूद लोगों ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए, बिना देरी किए, दोनों आरोपियों पर हमला बोल दिया. आरोपियों के हाथ में हथियार होने के बावजूद, व्यापारियों ने उन्हें पूरी ताकत से काबू कर लिया. दोनों आरोपियों को मौके पर ही व्यापारियों और परिजनों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. इस दौरान बाजार में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए चांदनी चौक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने भीड़ से बचाया
पिटाई के बाद, व्यापारियों ने बदमाशों को दुकान के अंदर बिठाया और तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब उनसे देसी कट्टा लाने के स्रोत और पुरानी रंजिश की सही वजह जानने के लिए पूछताछ कर रही है. इस घटना से बर्डोद के व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं, लेकिन साथ ही व्यापारी एकता और साहस की चर्चा भी जोरों पर है.
ये भी पढ़ें:- दिवाली की रात जैसलमेर की फैक्ट्री में गिरा पैराशूट बम, छत तोड़ते ही लगी आग, सेना जांच में जुटी