विज्ञापन

अजमेर में मां-बेटे खदान में गिरे, बच्चे का शव मिला; मां की तलाश जारी

ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ी रही और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से गमगीन नजर आया. सुबह तलाश शुरू कर दी.

अजमेर में मां-बेटे खदान में गिरे, बच्चे का शव मिला; मां की तलाश जारी
मां-बेटा खाई में गिर गया.

अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड के रामपाली गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. गांव की 22 वर्षीय संत्या बैरवा और उसका एक वर्षीय बेटा मनीष गहरी पानी से भरी खदान में गिर गए. जानकारी के अनुसार, संत्या अपने पिता को जंगल में खाना देने गई थी. लौटते समय पैर फिसलने से वह बेटे सहित खदान में जा गिरी. कुछ ही देर में दोनों पानी में डूब गए. ग्रामीणों को जब घटना का पता चला तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

रात में रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, अंधेरा अधिक होने के कारण शनिवार देर रात तलाशी अभियान रोकना पड़ा. रविवार सुबह SDRF टीम मौके पर पहुंची और गहरे पानी में महिला की तलाश शुरू की. ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ी रही और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से गमगीन नजर आया. देर रात तक बच्चे मनीष का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन मां संत्या बैरवा का पता अब तक नहीं चल पाया है.

मां-बेटे की तलाश जारी है.

मां-बेटे की तलाश जारी है.

पति जयपुर में मजदूरी करता है

मिली जानकारी के अनुसार, संत्या पिछले एक महीने से अपने पीहर रामपाली गांव में रह रही थी. उसका ससुराल मेवदाखुर्द गांव में है, जबकि पति कालू बैरवा जयपुर में मजदूरी करता है. संत्या का बेटा मनीष ही उसका इकलौता बच्चा था. गांव में माहौल गमगीन है, हर किसी की जुबान पर एक ही बात है, “काश मां-बेटा बच जाते.” पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, जबकि महिला की मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है और तलाशी अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 180 DSP सह‍ित सीओ और ACP के ट्रांसफर, पुल‍िस मुख्‍यालय से आदेश जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close