विज्ञापन

Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने के लिए आंदोलन तेज, किरोड़ी लाल मीणा से मिलने पहुंचे अभ्यर्थी

किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका व बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी पर सरकार की तारीफ की. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'यह इस बात का सबूत है कि इनके रहते जितनी भी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई उनमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई, जिसमें सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 एक है.

Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने के लिए आंदोलन तेज, किरोड़ी लाल मीणा से मिलने पहुंचे अभ्यर्थी
किरोड़ी लाल मीणा.

Rajasthan News: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (SI Recruitment Exam 2021) को रद्द करने के लिए आंदोलन तेज होने लगा है. सोमवार को कुछ अभ्यार्थी इस्तीफा दे चुके मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के जयपुर (Jaipur) स्थिति आवास पर पहुंच गए और उनसे परीक्षा रद्द कराने की मांग करने लगे. अपनी बात मनवाने के लिए सभी अभ्यार्थी हाथों में तख्तियां लेकर मीणा के घर के सामने ही धरने पर बैठ गए. उनका प्रदर्शन इस वक्त भी जारी है.

किरोड़ी ने पत्र लिखकर सीएम से पूछा सवाल

13 सितंबर को किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा, 'इतने बड़े फर्जीवाड़े के पश्चात भी अभी तक भर्ती परीक्षा का निरस्त ना होना मुझे और आमजन को व्यथित कर रहा है. जांच में सामने आया है कि पूरी भर्ती में 80 फीसदी से अधिक चयन फर्जीवाड़े से हुआ है. बाकी जो 20 प्रतिशत है, वह भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि अभी बहुत से मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है. इतना सब कुछ उजागर होने के पश्चात भी उप निरीक्षक भर्ती 2021 रद्द क्यों नहीं हुई? जाबिक जांच एजेंसी (SPG) ने S.I परीक्षा रद्द करने की अनुशंषा सरकार को कर दी है.'

Jaipur: SI Paper Leak Protest

किरोड़ी के पत्र में रामूराम राईका का भी जिक्र

किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका व बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी पर सरकार की तारीफ की. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'यह इस बात का सबूत है कि इनके रहते जितनी भी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई उनमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई, जिसमें सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 एक है. रामूराम राईका द्वारा अपने पुत्र-पुत्री और पुत्र वधु को आरपीएससी में से पेपर लाकर परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व पेपर पढ़ाकर चयन करवाया. इस भर्ती परीक्षा में प्रत्येक स्तर पर धांधली हुई.'

'नई भर्ती परीक्षा आयोजित करनी चाहिए'

मीणा ने आगे लिखा, 'पेपर फिजीकल व इन्टरव्यू और एसओजी के अधिकारी की यह पुष्टि इस बात का प्रमाण है कि सभी पारियों के पेपर अलग-अलग गैंग ने परीक्षा शुरू होने से पूर्व लीक किये गये थे. जिससे उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में लगभग 8 लाख आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता से भरोसा उठ गया. हाल ही में जांच में अब तक 50 के आस-पास ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की गिरफ्तारी, 80 से अधिक पेपर माफियाओं की गिरफ्तारी अनेक अभियुक्तों व सरगना के फरार होने से यह सिलसिला कहा तक जाकर रूकेगा यह तो समय ही बतायेगा. मगर अब इस भर्ती को रद्द कर सरकार को तत्काल नई भर्ती आयोजित करनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें:- रिछपाल मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को दी 'अमर बकरे' की उपाधि, बोले- 'सोने की बालियां पहनकर वो...'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan: जैसलमेर के आसमान में आज दिखेगी वायुसेना की ताकत, 'सूर्य किरण' का तेज देख थर्रा उठेगा दुश्मन
Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने के लिए आंदोलन तेज, किरोड़ी लाल मीणा से मिलने पहुंचे अभ्यर्थी
Over speeding car in Jaipur dragged Zomato delivery boy for 50 feet, he died in hospital
Next Article
Jaipur Hit and Run: जयपुर में ओवर स्पीड कार ने जोमेटो डिलीवरी बॉय को 50 फीट तक घसीटा, अस्पताल में तोड़ा दम
Close