विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

नगरपालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट, सड़क गुणवत्ता पर गांव वालों ने जताई थी आपत्ति

यह घटना यह साफ बयां करती है कि कुछ नेता और प्रतिनिधि अपनी मनमानी करते हैं और ग्रामीणों के सवालों को दबाने की कोशिश करते हैं.

नगरपालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट, सड़क गुणवत्ता पर गांव वालों ने जताई थी आपत्ति
ग्रामीणों के साथ मारपीट की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के फलोदी जिले के बाप नगरपालिका में चेयरमैन प्रतिनिधि जगदीश पालीवाल की दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जगदीश एक ग्रामीण के साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. यह घटना नगरपालिका के अधीन चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुई, जिसने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

बाप शहर में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. इस दौरान एक ग्रामीण, खेतूलाल पालीवाल, ने सड़क की गुणवत्ता और दूरी को लेकर ठेकेदार से सवाल किया. सड़क उनके घर के सामने से बन रही थी, लेकिन ग्रामीणों को इस निर्माण की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. खेतूलाल के सवाल पूछने पर चेयरमैन प्रतिनिधि जगदीश पालीवाल अचानक वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

नगरपालिका प्रशासन पर सवाल

निर्माण कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को न देना और सवाल पूछने पर मारपीट जैसी घटना ने नगरपालिका प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. नियमों के अनुसार, अगर कोई ग्रामीण निर्माण कार्य में दखल देता है, तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन जगदीश ने खुद कानून हाथ में ले लिया.  

लोगों में गुस्सा, कार्रवाई की मांग

वायरल वीडियो ने स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़का दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कई बार ऐसी घटनाओं को जांच होने से पहले ही दबा दिया जाता है.

हरिप्रकाश व्यास की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- कृषि विभाग के 11 अधिकारी सस्पेंड, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close