विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2024

Rajasthan Politics: 'मेरी उम्मीदवारी से तूफान आ गया, इस बार अहंकार का अंत होगा', नामांकन के बाद बोले प्रह्लाद गुंजल

Lok Sabha Election 2024: भाजपा छोड़ कांग्रेस में आये प्रह्लाद गुंजल ने आज कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है.

Rajasthan Politics: 'मेरी उम्मीदवारी से तूफान आ गया, इस बार अहंकार का अंत होगा', नामांकन के बाद बोले प्रह्लाद गुंजल
NDTV से बात करते प्रह्लाद गुंजल

Rajasthan News: हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए वसुंधरा राजे के करीबी रहे प्रह्लाद गुंजल ने शनिवार को कोटा लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दाखिल कर दिया. उनका मुकाबला भाजपा के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से होगा. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने जीत का भी दावा किया. गुंजल ने कहा कि, 'मेरी उम्मीदवारी से तूफान आया हुआ है, भाजपा के लोगों के पसीने आ गए है' 

गुंजल ने कहा कि, 'लोगों में उत्साह है और यह उत्साह परिणाम में बदलेगा. उन्होंने कहा कि, दस साल तक कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र की जनता ने लफ्फाजी, झूठी बयानबाजी देखी है. एक परिवार के आंतक से आम शहरी डरा हुआ है. जब में लोगों के पास जाता हूं तो मेरा चुपके से मेरा हाथ दबा पर विक्ट्री का साइन दिखाते हैं. जनता परेशान है, इस बार अहंकार का अंत होगा' 

कोटा में एयरपोर्ट के मामले पर बिरला पर निशाना साधते हुए गजल ने कहा कि, 'भाजपा ने एयरपोर्ट लाने का वादा किया था, लोगों ने एक नहीं दो-दो बार बिरला पर भरोसा करते हुए उन्हें संसद में भेजा लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए. 2018-19 में प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में 50 एयरपोर्ट की घोषणा की थी, लेकिन उनमें कोटा का नाम नहीं था.' 

'भाजपा ने एयरपोर्ट लाने का वादा किया था, लोगों ने एक नहीं दो-दो बार बिरला पर भरोसा करते हुए उन्हें संसद में भेजा लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए. 2018-19 में प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में 50 एयरपोर्ट की घोषणा की थी, लेकिन उनमें कोटा का नाम नहीं था

प्रह्लाद गुंजल

प्रत्याशी, कोटा-बूंदी लोकसभा सीट, कांग्रेस

पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल और उनके के बीच हुई खुलेआम तकरार पर गुंजल ने कहा कि, किसी को खुश होने जरुरत नहीं है, यह हमारा घर का मामला है हम मिल बैठ कर इसे निबटा लेंगे' 

यह भी पढ़ें- दौसा से नरेश मीणा वापस लेंगे अपना नामांकन, अब मुकाबला मुरारी लाल मीणा और कन्हैया के बीच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close