Suicide In IIT- Roorkee: आईआईटी रुड़की के हॉस्टल में 19 साल का एक छात्र मृत पाया गया है. पुलिस ने कहा है कि उन्हें संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है. छात्र राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि छात्र का शव IIT के एक हॉस्टल जवाहर भवन के कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया है.
छात्र संस्थान में बीएस-एमएस (मैथ्स और कंप्यूटिंग) कोर्स का छात्र है और वो अपने पांचवें सेमेस्टर में था.
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चला है कि छात्र कथित तौर पर सेमेस्टर परीक्षाओं में कम अंक हासिल करने से परेशान था. पुलिस ने बताया कि छात्र के दोस्तों और सहपाठियों ने कहा कि वह उदास लग रहा था और धीरे-धीरे उसने दूसरों से बातचीत करना बंद कर दिया था.
मृतक छात्र के कुछ दोस्तों और सहपाठियों ने बताया कि उसे आखिरी बार बुधवार सुबह 2 बजे हॉस्टल में घूमते देखा गया था. पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्तृत जांच जारी है. आईआईटी रुड़की ने एक बयान में कहा है कि इस दिल दहला देने वाली के बाद से पूरी आईआईटी रुड़की कम्युनिटी में गहरा दुःख है और संस्थान जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है.
(पूरी खबर अपडेट जी रही है )