Rajasthan High Court News: टोंक के देवली उनियारा उपचुनाव में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की ज़मानत याचिका बुधवार को हाईकोर्ट में खारिज हो गई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नरेश मीणा पर सख़्त टिप्पणी भी की है. कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता मुख्य आरोपी है, जिस पर भीड़ को भड़काने और उपद्रव फैलाने का भी आरोप है. इस घटना को सोशल मीडिया पर आरोपी की ओर से ही वायरल किया गया है. इसके अलावा कोर्ट ने नरेश मीणा के खिलाफ अब तक दायर हुए सभी मामलों की हिस्ट्री भी मंगवाई है. मीणा की याचिका पर अब एक हफ्ते बाद सुनाई होगी.
यह याचिका नरेश मीणा के खिलाफ हिंसा भड़काने के मामले में ज़मानत के लिए दायर की गई थी. कल यानी गुरुवार को, नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने के मामले की सुनवाई होगी. समरावता कांड में 62 में से 61 नरेश मीणा समर्थक जेल से बाहर आ चुके हैं.
अदालत ने और क्या कहा ?
नरेश मीणा की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. अदालत ने कहा," याचिकाकर्ता मुख्य आरोपी है, उस पर भीड़ को भड़काने और उपद्रव फैलाने का आरोप है. घटना को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. ऐसा नहीं चलेगा. एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी!"
17 जनवरी से शुरु होगी प्रशासनिक जांच
टोंक जिले में उपचुनाव के दौरान थप्पड़ कांड और समरावता में आगजनी और उपद्रव मामले की अब प्रशासनिक जांच शुरू होगी. सरकार के निर्देश पर संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा 17 जनवरी को सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे.
जांच के लिए सरकार ने संभागीय आयुक्त को जांच अधिकारी नियुक्त किया था. ऐसे में 17 जनवरी को सर्किट हाउस में लोग अपनी समस्या बता सकते हैं. लेकिन इस बात की उम्मीद कम ही है कि समरावता गांव के लोग टोंक सर्किट हाउस आएंगे.
14 नवंबर को नरेश मीणा की हुई थी गिरफ्तारी
समरावता गांव में 13 नवंबर को देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान मतदान का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किया गया और उसी दौरान तीन वोट डाले जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था.
इससे पहले ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर वोटिंग का बहिष्कार शुरू किया था और काफी हंगामा हुआ था. इसी दौरान थप्पड़ कांड हुआ और एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ गया और नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने पलटा राजस्थान हाई कोर्ट का फैसला, कहा- 'जिन्होंने मुआवजा स्वीकारा उनके लिए वैध रहेगा भूमि अधिग्रहण'