विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2025

Rajasthan: डिप्टी सीएम दिया कुमारी की कोशिश लाई रंग, राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान ने मारी बाजी

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने निर्देश दिए थे कि राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर अपने पिछले प्रदर्शन चौथी रैंक में सुधार करते हुए इस बार पहला स्थान प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करें.

Rajasthan: डिप्टी सीएम दिया कुमारी की कोशिश लाई रंग, राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान ने मारी बाजी

Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयास रंग लाए हैं. 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस बार राजस्थान के मुकाबले छत्तीसगढ़ 9 लाख एंट्रीज से पीछे छूट गया है. पहले स्थान पर रहे राजस्थान के 33 जिलों द्वारा इसबार 11860962 गतिविधियों की एंट्रीज की गई, जबकि दूसरे स्थान पर रहे छत्तीसगढ़ के 33 जिलों द्वारा 10951961 गतिविधियों की एंट्रीज की गई है. वहीं तीसरे स्थान पर रहे महाराष्ट्र के 36 जिलों द्वारा 6712236  गतिविधियों की एंट्रीज की गई है.

डिप्टी सीएम ने दी बधाई

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने निर्देश दिए थे कि 8 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर अपने पिछले प्रदर्शन चौथी रैंक में सुधार करते हुए इस बार पहला स्थान प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करें. महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा उक्त निर्देशों की पालना में की गई कड़ी मेहनत रंग लाई है. उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को कड़ी मेहनत से हासिल की गई इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

क्या है पोषण पखवाड़ा

राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'पोषण अभियान' का एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसका उद्देश्य देश में ''जन आंदोलन के माध्यम से पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना'' है. राजस्थान के 33 जिलों द्वारा 25 अप्रैल 2025 तक की गतिविधियों के अनुसार चूरू - 1536980 एंट्रीज कर प्रथम, श्रीगंगानगर - 1673684 एंट्रीज कर द्वितीय हनुमानगढ़ - 921718 एंट्रीज कर तृतीय टोंक - 909097 एंट्रीज कर चतुर्थ और बीकानेर - 890367 एंट्रीज कर पांचवा स्थान प्राप्त किया.

इन जिलों ने लक्ष्य से कई गुना अधिक प्रदर्शन किया. पूरे प्रदेश में ''जन भागीदारी और विभागीय समन्वय'' का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया. जन आंदोलन डैशबोर्ड में प्रविष्टियाँ करने के लिए 3 दिनांक की बैक डेट एंट्री की सुविधा उपलब्ध रही, क्योंकि पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया, इस दौरान संबंधित गतिविधियाँ 25 अप्रैल 2025 रात 11ः59 बजे तक दर्ज की गई. इसके बाद सभी प्रविष्टियाँ जन आंदोलन डैशबोर्ड पर 26 अप्रैल 2025 को पूर्ण रूप से परिलक्षित की गई है.

यह भी पढ़ें- कोटा के अनाथ बच्चों को शिक्षा मंत्री की सौगात, होस्टल और प्राथमिक विद्यालय खोलने की घोषणा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close