विज्ञापन

NDTV कॉन्क्लेव में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का दावा, गहलोत सरकार में जारी हुए 7000 करोड़ के पट्टे का घोटाला, सरकार करेगी जांच

NDTV Business Icon Conclave: राजस्थान के UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने एनडीटीवी कॉन्क्लेव में दावा किया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में जारी हुए 7 हजार करोड़ के पट्टे में बड़ा घोटाला हुआ है, और बीजेपी उसकी जांच करवा रही है.

NDTV कॉन्क्लेव में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का दावा, गहलोत सरकार में जारी हुए 7000 करोड़ के पट्टे का घोटाला, सरकार करेगी जांच
एनडीटीवी बिजनेस आइकन कॉन्क्लेव में बोलते हुए UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को एनडीटीवी का बिजनेस आइकन कॉन्क्लेव (NDTV Business Icon Conclave) आयोजित हुआ, जिसमें रेजिडेंट एडिटर हर्षा कुमारी के साथ बातचीत करते हुए UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा (Jhabar Singh Kharra) ने अपना सियासी अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया, 'मेरे पिता राजस्थान सरकार में मंत्री रहे. लेकिन मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था. हालांकि पिता की सियासी पारी के बाद कार्यकर्ताओं की अनदेखी के चलते मुझे राजनीति में कदम रखना पड़ा.'

मंत्री खर्रा ने बताया, 'मैंने 1998 में सरकारी नौकरी छोड़ दी और वर्ष 2000 में संगठन के जरिए नई शुरुआत की. जाट बहुल सीट नहीं होने के बाद भी मैं प्रधान बना. उस वक्त मेरी पहली प्राथमिकता थी कि आम आदमी के काम आसानी से हों और उन्हें बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े. मुझे हमेशा सीधी सपाट बात कहना पसंद था. इसीलिए मैंने कहा कि जो बार-बार दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, उनसे सावधान रहो.'

'जीरो टॉलरेंस की कीमत चुकानी पड़ती है'

खर्रा ने कहा, 'जीरो टॉलरेंस की कीमत चुकानी पड़ती है. लेकिन मैं नफा नुकसान की परवाह नहीं करता. सिस्टम को ठीक करने की कोशिश है. जयपुर विकास प्राधिकरण में एसीबी की रेड के बाद पकड़े गए लोगों के साथ उनके अधिकारी को भी निलंबित किया गया है. सरकारी तंत्र में नियम कायदे बहुत साफ नहीं होते हैं. इसी वजह से परेशानी होती है. इतने सर्कुलर जारी होते हैं कि आम आदमी समझ नहीं पाता. लेकिन हम जल्द ही स्पष्ट नियम जारी करेंगे.'

'गूगल नक्शे को मान्यता देकर जारी करेंगे पट्टे'

मंत्री ने बताया कि उनका फोकस अपने विभाग का काम ऑनलाइन करने पर है. पिछली सरकार में 13 लाख से अधिक पट्टे जारी हुए, जिससे सरकारी खजाने में 7 हजार करोड़ आए. लेकिन किसी भी नागरिक को 501 में पट्टा नहीं मिला. जनता का पैसा कहां गया? उसकी हम जांच करवा रहे हैं. जल्द ही गूगल के नक्शे को मान्यता देकर पट्टों के सत्यापान करेंगे.

'75 साल में पौधरोपण हुआ, लेकिन पेड़ नहीं लगे'

शहरों के विकास में 75 साल में अनियोजित काम हुआ है. इस बरसात में सारी कमियां सामने आई हैं. कहीं भी भूमि का लेवल बराबर नहीं है. हरित क्रांति की वजह से फर्टिलाइजर के अंधाधुंध उपयोग की वजह से जमीन में दीमक तंत्र को नुकसान हुआ है. 75 साल में पौधरोपण हुआ, लेकिन पेड़ नहीं लगे. इस बार अभियान कामयाब हो, इसीलिए पीएम मोदी ने उसे मां के नाम के साथ जोड़ दिया है. इसके पीछे यही सोच है.

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan Politics: पायलट खेमे के इस विधायक को लेकर डोटासरा ने कहा- 'किसी के पीछे फाइल लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी'
NDTV कॉन्क्लेव में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का दावा, गहलोत सरकार में जारी हुए 7000 करोड़ के पट्टे का घोटाला, सरकार करेगी जांच
CM invited South Korean investors to Rajasthan said  a new chapter of our partnership will be written
Next Article
CM ने दक्षिण कोरियाई निवेशकों को राजस्थान में किया आमंत्रित, बोले-हमारी साझेदारी का नया अध्याय लिखा जाएगा
Close