NDTV Rajasthan Conclave Ajmer: बीकानेर के बाद अब अजमेर में एनडीटीवी के कॉन्क्लेव का ओयजन हो रहा है. शनिवार को अजमेर के पुष्कर में स्थित होटल प्रताप महल में एनडीटीवी कॉन्क्लेव का शुभारंभ हुआ. इस कॉन्क्लेव के पहले सत्र में राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉपरेशन (RTDC) के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने एनडीटीवी से खुलकर बातें की. राजस्थान मिशन 2030 के साथ-साथ उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव, कांग्रेस सरकार के काम-काम और उपलब्धियों पर कई बातें की. धमेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसने होटल को इंडस्ट्री का दर्जा दिया. गांवों तक टूरिज्म को पहुंचाया. आज राजस्थान में टूरिज्म इंडस्ट्री करोड़ों का है. तो इसके पीछे सरकार की नीतियों का योगदान है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सचिन और पायलट मिलकर जादू चलाएंगे इस सवाल के जवाब में धमेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस से ज्यादा झगड़े भाजपा में है. हमने जनता के लिए काम किया है. जनता जानती है कि क्या काम हुए है. अब जनता चाह रही है कि यही सरकार रहे.
राठौड़ ने आगे कहा कि हमारे पास कई ऐसे काम हैं जिसे गिनाते-गिनाते मैं थक जाऊंगा. गाय के लिए काम करे गहलोत सरकार, गरीबों के लिए काम करे गहलोत सरकार, मंदिरों का जीर्णोद्धार करे गहलोत सरकार. इसलिए मैं कह रहा हूं कि राजस्थान में इसबार रिवाज जरूर बदलेगा. सरकारी रीपिट होगी.
🔴WATCH LIVE | #NDTVRajasthanConclave : विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान मिशन 2030 पर खास चर्चा#Mission2030 https://t.co/Y6EXkUJoVb
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) September 30, 2023
संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपने की बात पर धमेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा की सरकार सरकारी चीजों को निजी हाथों में सौप रही है. लेकिन कांग्रेस की सरकार अंधाधूंध निजीकरण नहीं करती है. मिशन 2030 से राजस्थान 2030 तक चार गुना अधिक विकसित होगा.
राजस्थान सरकार की फ्री स्कीम पर बीजेपी का आरोप है कि कर्ज लेकर गहलोत सरकार मुफ्त की रेवड़ियां बांट रही है. इस सवाल पर धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि जनता की भलाई के लिए कर्ज लेते हैं तो कोई बुरी बात नहीं है. सरकारों की जिम्मेदारी है कि हर नागरिक को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें.
उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक सुरक्षा का मतलब है कि सरकार कर्मियों को पेंशन दें, नागरिकों को बीमा दें. महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बनाकर बीजेपी सत्ता में आई. लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होेंने महंगाई पर कोई काम नहीं किया. हमारे मुख्यमंत्री ने 500 रुपए सिलेंडर शुरू किया.
राठौड़ ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के लिए कई बड़े फैसले किए. इसमें सबसे बड़ा फैसला ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) है. 2003 में न्यू पेंशन स्कीम आई, इससे पेंशन का पैसा शेयर मार्केंट में लग सके. शेयर मार्केंट बढ़ा तो पैसा बढ़ा घटा तो घटा. लेकिन राजस्थान सरकार ने ओपीएस लागू कर सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी.
राजस्थान में सरकार एक हाथ से बांट रही हैं, लेकिन दूसरे हाथ से वसूल ही रही है. वैट इसका उदाहरण है. इस सवाल पर धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह सवाल बिल्कुल निराधार है, वैट पिछले दिनों घटाया गया है. 100 यूनिट बिजली सभी के लिए माफ है. हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे राजस्थान की जनता को थोड़ी सी भी तकलीफ हो.
मिशन 2030 कहीं कागजी मिशन तो नहीं बन जाएगा. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य 2030 तक राजस्थान के विकास को 10 गुना बढ़ाना है. अभी हमने कोटा को मॉडल बनाया है. हम 2030 तक राजस्थान के सभी शहरों को कोटा जैसा बनाएंगे.
पुष्कर को देखिए, यहां का विकास देखिए, ब्रह्मा जी के मंदिर का विकास हो रहा है. ASI विभाग के कारण यह काम काफी सालों से लटका था. लेकिन हमारी सरकार में पुष्कर मंदिर का विकास हो रहा है. हमपर लोगों का विश्वास इसलिए जम रहा है क्योकिं हमने पहले काम करके दिखाया है.
यह भी पढ़ें - महिला आरक्षण हमारा मुद्दा, केंद्र का फैसला क्रांतिकारी, तुरंत लागू होना चाहिए... NDTV से बोले गहलोत