विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 06, 2023

NDTV Rajasthan Conclave: 'लड़कियों के स्कूल ड्रॉप-आउट रेट में आई कमी', NDTV के मंच से बोले मंत्री सुखराम बिश्नोई

राजस्थान सरकार के मंत्री सुखाराम बिश्नोई ने एनडीटीवी राजस्थान कॉन्क्लेव में कहा कि 2023 में 2030 का मिशन लेकर सरकार चल रही है. इससे प्रदेश का अग्रीण विकास होगा

Read Time: 4 min
NDTV Rajasthan Conclave: 'लड़कियों के स्कूल ड्रॉप-आउट रेट में आई कमी', NDTV के मंच से बोले मंत्री सुखराम बिश्नोई
Jalore:

'राजस्थान मिशन 2030' को लेकर एनडीटीवी राजस्थान कॉन्क्लेव शुक्रवार को जालौर में आयोजित किया गया है. कॉन्क्लेव के पहले सत्र में राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार लोगों की आमदनी बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें चिरंजीवी योजना, महिलाओं को मोबाइल देना, शिक्षा में सुधार, रोजगार सृजन आदि शामिल हैं.'

'हर व्यक्ति को 25 लाख का बीमा'

मंत्री बिश्नोई ने कहा कि चिरंजीवी योजना के तहत हर व्यक्ति को 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा. केंद्र सरकार 5 लाख रुपए दे रही है, जबकि राजस्थान सरकार 20 लाख रुपए दे रही है. इससे किसानों को कोई चिंता नहीं होगी. इसके अलावा, किसानों को 10 लाख रुपए का बीमा भी दिया जा रहा है. ऐसे में किसी को ऑपरेशन कराना है, या घायल का इलाज कराना है, वे सभी फ्री में अस्पताल में जाकर करवा सकते हैं. अब लोगों को इलाज के लिए पैसे की टेंशन नहीं लेनी होती है.' 

गांव में इंग्लिश मीडियम स्कूल

बिश्नोई ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने कई सुधार किए हैं. प्रत्येक विभाग में भर्तियां की गई हैं. स्कूलों और कॉलेजों की संख्या बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा को ज्यादा जोर दिया है. गांव में पहली बार इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं. अब गरीबों के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जाकर पढ़ पा रहे हैं. अब गांव के बच्चे भी अफसर बन सकेंगे. इससे लड़कियों के स्कूल ड्रॉप आउट रेट में कमी आई है.'

नौकरी छोड़ जैविक खेती कर रहे लोग

रोजगार के विषय में बाते करते हुए मंत्री बिश्नोई ने कहा कि 'रोजगार क्षेत्र में भी सरकार ने कई प्रयास किए हैं. गहलोत सरकार ने हर विभाग में रोजगार दिया है. शिक्षा विभाग में तो अभी तक भर्तियां जारी हैं. अगर हम हर क्षेत्र में रोजगार देने पर काम करें तो बेरोजगारी की समस्या से निपटा जा सकता है. मिशन 2030 के तहत कई लोग विदेशों से अपनी नौकरी छोड़कर राजस्थान में जैविक खेती करने के लिए आए हैं.' बिश्नोई ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंच रहा है. इससे राजस्थान एक विकसित राज्य बन रहा है.

'गिग वर्कर्स के लिए कानून बनाया'

कॉन्क्लेव के पहले सत्र में बोलते हुए मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा, 'राजस्थान पहला राज्य जिसने गिग वर्कर्स के लिए कानून बनाया और 200 करोड़ रुपये प्रावधान में डाले हैं. ये बड़ी रकम है. आज लोग महसूस कर रहे हैं कि सरकार उनके लिए कुछ कर रही है.' वहीं 'केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद रसोई गैस की कीमतें आसमान पर हैं. लेकिन गहलोत सरकार 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है. इसका सीधा फायदा आम आदमी को मिल रहा है.'

राजस्थान को आगे बढ़ाएगा मिशन

'राजस्थान मिशन 2030' पर बोलते हुए मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा, कांग्रेस ने पहली बार महिलाओं, पिछड़ों को पंचायती राज में आरक्षण दिया. मोबाइल वितरण योजना कई महिलाओं को जीवन में पहली बार स्मार्ट फोन मिला. आज वे कई ऐसे काम है जो कर पा रही हैं. मिशन राजस्थान 2030 सिर्फ चुनाव और आज के लिए नहीं है. ये 2030 को ध्यान में रखकर बनाई जा रही योजनाएं हैं. यह मिशन राजस्थान को आगे बढ़ाएगा. भविष्य की पीढ़ियां इस मिशन को याद करते हुए कहेंगी कि हमारे बुजुर्ग कितने मजबूत थे.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close