विज्ञापन

Rajasthan: बछड़े की पीट-पीट कर हत्या मामले में नया मोड़, पुलिस ने कहा- मारपीट से नहीं एनीमिया से हुई मौत

हनुमानगढ़ में बछड़े की मौत पर हिंदूवादी संगठनों ने बवाल मचाया था. लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने केस की दिशा ही बदल दी है.

Rajasthan: बछड़े की पीट-पीट कर हत्या मामले में नया मोड़, पुलिस ने कहा- मारपीट से नहीं एनीमिया से हुई मौत
डीएसपी मिनाक्षी

Rajasthan News: हनुमानगढ़ में जंक्शन थाना क्षेत्र में बछड़े की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. जहां हिंदूवादी संगठन बछड़े की मौत के लिए एक शख्स पर मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं अब इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले की दिशा ही बदल दी है. रिपोर्ट के अनुसार, बछड़े की मौत मारपीट से नहीं बल्कि एनीमिया (खून की कमी) के चलते हुए ऑर्गन फेल्योर से हुई है.

मामला उस समय सुर्खियों में आया जब कल हिंदूवादी संगठनों ने मृत बछड़े का शव रखकर जंक्शन थाने के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद रिपोर्ट पर जंक्शन पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.

गिरफ्तारी की मांग कर रहे हिंदूवादी संगठन

पुलिस ने मृत बछड़े का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया था. वहीं, आज सुबह आरोपित पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर कुछ लोगों पर परेशान करने के आरोप लगाए और निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर मामले में बछड़े के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

डीएसपी मीनाक्षी ने कहा जांच जारी है

इस पूरे प्रकरण पर डीएसपी मीनाक्षी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें बछड़े की मौत का कारण एनीमिया के चलते ऑर्गन फेल्योर सामने आया है. जांच अभी जारी है, तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

इस खुलासे के बाद अब जंक्शन पुलिस की जांच का फोकस इस बात पर है कि बछड़े की हालत बिगड़ने के पीछे वास्तविक कारण क्या थे और क्या कथित मारपीट के आरोपों में कोई तथ्य हैं या नहीं.

यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा ने पिपलोदी में पीड़ित परिवारों में बांटे 1 करोड़ रुपये, वसुंधरा राजे पर किया तीखा प्रहार

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close