
Nitin Gadkari Press Conference in Jaipur Today: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) शुक्रवार को राजस्थान दौरे पर आए. सबसे पहले उन्होंने जयपुर पहुंचकर भाजपा कार्यालय से एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान में कराए जा रहे 2 लाख करोड़ रुपये के कामों के बारे में बताया. साथ ही कहा कि आने वाले समय में 1 लाख करोड़ रुपये के कार्य और कराए जाने हैं.
'पानी सबसे बड़ी समस्या'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'राजस्थान में सबसे बड़ी समस्या पानी की है. इसी के चलते राजस्थान से लोगों का पलायन हुआ है. इस समस्या को दूर करने के लिए हमारी सरकार ने लखवाड़ परियोजना के तहत शुद्ध पानी देने का काम किया है. रेणुका बांध परियोजना 2019 राजस्थान में इस योजना के तहत ढाई लाख हेक्टर भूमि सिंचित हुई है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी खुद कई योजनओं को लेकर प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही इस समस्या को दूर करने की दिशा में आगे भी कार्य किए जाएंगे.'
LIVE : जयपुर स्थित भाजपा मीडिया सेंटर से केन्दीय मंत्री श्री @nitin_gadkari की प्रेस कॉन्फ्रेंस। #राजस्थान_में_कमल_खिलेगा https://t.co/BoBe1ZxjMU
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 17, 2023
3 ग्रीन फील्ड हाइवे बनेंगे
इस दौरान रोड कनेक्टिविटी पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'राजस्थान में हम तीन ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने जा रहे हैं. बांदीकुई से जयपुर फोरलेन हाईवे का काम शुरू हो चुका है. राजस्थान को पड़ोसी राज्यों के इंडस्ट्रियल टूरिज्म जोन से जोड़ने के लिए सड़के तैयार करवाई जा रही है. राजस्थान से अंबाला-चंडीगढ़ के लिए पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए सड़कें तैयार हो रही हैं. राजस्थान में सड़कों का जाल बिछाने का काम हमने किया. अभी दो लाख करोड़ के कार्य चल रहे हैं. आने वाले समय में राजस्थान के लिए एक लाख करोड़ का काम और करेंगे.'
3 बसें जोड़कर चलाई जाएंगी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने आगे कहा, 'अलवर के सरिस्का उद्यान में एलिवेटेड रोड बना रहे हैं. 2000 करोड़ की लागत से 23 किलोमीटर लंबी ये एलिवेटेड रोड बन रही है. जोधपुर में 2000 करोड़ की लागत से ग्रीन रोड बनाया जा रहा है. जयपुर से दिल्ली इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने जा रहे हैं, जिसमें तीन बसें जोड़कर चलाई जाएंगी. इसमें आध्या आधुनिक सुविधाओं के साथ नाश्ता-पानी मिलेगा और डीजल बसों के किराए के मुकाबले 30% कम होगा.' गडकरी ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार आएगी तो विकास की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी.