विज्ञापन

'कुछ भी कर लो खनन माफिया रुकनेवाला नहीं', SHO का वीडियो हुआ वायरल; जूली बोले- दिया तले अंधेरा! वन मंत्री से अपना ही जिला नहीं संभल रहा

दौसा ज़िले के बसवा थाने में एक ट्रेनी आरपीएस ने अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टरों को कने का प्रयास किया लेकिन चालक ट्रैक्टर भगाकर ले गए. 

'कुछ भी कर लो खनन माफिया रुकनेवाला नहीं', SHO का वीडियो हुआ वायरल; जूली बोले- दिया तले अंधेरा! वन मंत्री से अपना ही जिला नहीं संभल रहा
कोलवा थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने घटनास्थल पर बजरी माफिया के बारे में टिप्पणी की
NDTV

राजस्थान में बजरी माफिया के आतंक की लगातार चर्चा हो रही है और उन्हें रोक पाना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. अक्सर ऐसी भी ख़बरें आती रहती हैं कि बजरी माफिया के अपराधी पुलिसकर्मियों और प्रशासन के लोगों पर ही हमले कर देते हैं और बजरी माफिया के आगे सिस्टम कई बार बेबस नज़र आता है. ऐसी ही एक घटना दौसा ज़िले में हुई है, जहां अवैध बजरी लेकर ट्रैक्टर पर भाग रहे अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले और जिले की सीमा पार कर अलवर निकल गए. इस घटना के बाद एक थानाधिकारी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह बजरी माफिया के सामने हताशा प्रकट करता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो वायरल हो गया है जिसके बाद इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार पर तंज कसा है.

दौसा में बजरी माफिया का पुलिस ने 3 किलोमीटर तक किया पीछा

शुक्रवार, 9 जनवरी की देर शाम दौसा ज़िले के बसवा थाने में तैनात एक ट्रेनी आरपीएस ओमप्रकाश गोदारा अलवर–सिकंदरा मेगा हाईवे पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें बसवा की ओर से अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर आते दिखाई दिए. उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ट्रैक्टर भगाकर ले गए. 

इनमें से एक ट्रैक्टर का पुलिस ने करीब 3 किलोमीटर तक पीछा किया. इस दौरान ट्रैक्टर ने दौसा जिले की सीमा पार कर अलवर जिले के सकट बारान का बास में एक मकान की दीवार तोड़ दी. ट्रैक्टर ने रास्ते में बंधी तीन बकरियों को कुचल दिया. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर कोलवा थानाधिकारी रामशरण गुर्जर भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने घटनास्थल पर जो बातें कहीं उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

थानाधिकारी का वायरल वीडियो

कोलवा थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने इस वीडियो में बजरी माफिया के सामने पुलिस और प्रशासन को बेबस बताया. इस वीडियो में वह कहते हैं,"आप देख रहे हैं कि ये खनन माफिया पुलिसकर्मियों को उठा ले जा रहे हैं, प्रशासन को मार रहे हैं. इनके हौसले बुलंद हैं और अब चाहे जितना भी कर लो ये रुकनेवाले नहीं हैं."

थानाधिकारी इस वीडियो में कहते हैं कि बजरी माफिया के लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगाते और घिर जाने पर गांव में आबादी और मकानों के बीच से भागने की कोशिश करने लगते हैं.

देखें Video-:

टीकाराम जूली का हमला

इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा पर निशाना साधते हुए अवैध बजरी खनन को लेकर सरकार को घेरा है. 

टीकाराम जूली ने इसमें लिखा है, " दिया तले अंधेरा! प्रदेश के वन मंत्री श्री संजय शर्मा जी स्वयं अलवर से विधायक हैं, फिर भी उनकी नाक के नीचे सरिस्का का सीना चीरा जा रहा है. जब वन मंत्री के अपने गृह जिले में ही वन विभाग और पुलिस माफिया के आगे नतमस्तक है, तो बाकी प्रदेश का भगवान ही मालिक है. अलवर में SHO का यह कहना कि "खनन नहीं रुकेगा", सीधे तौर पर वन मंत्री और मुख्यमंत्री (गृहमंत्री) की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है. संजय शर्मा जी, अगर अपना जिला नहीं संभाल सकते तो प्रदेश की जिम्मेदारी क्या खाक निभाएंगे?"

ये भी पढ़ें-: कोटा में गौवंश अवशेष मिलने पर मचा हंगामा, बजरंग दल ने दी बंद की चेतावनी, 2 डिटेन

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close