अलवर जिले के मुंडावर उपखंड स्थित ग्राम अलीपुर में करंट लगने से 11 भैंसों की मौत का मामला जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जोर-शोर से उठा. इस दौरान जिला पार्षद संदीप फौलादपुरिया विरोध के अनोखे तरीके के साथ बैठक में पहुंचे, और भैंस लेकर पहुंचे. जिला पार्षद संदीप फौलादपुरिया ने आरोप लगाया कि ग्राम अलीपुर में हुई इस गंभीर घटना के बाद न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा, और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने पीड़ित पशुपालकों की सुध ली. करंट लगने से एक साथ 11 भैंसों की मौत से ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की संवेदनहीनता सामने आई है.
पार्षद ने कहा कि पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और ऐसी घटनाओं के बाद त्वरित मुआवजा, जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई जरूरी है. लेकिन अफसोस की बात यह है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते पीड़ित परिवारों को आज तक कोई राहत नहीं मिली.
काफी देर तक हुई चर्चा
इस मुद्दे को लेकर बैठक में काफी देर तक चर्चा और विरोध देखने को मिला. पार्षदों ने मांग की कि अलीपुर प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषियों पर कार्रवाई की जाए और पीड़ित पशुपालकों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
अधिकारियों पर उठाया सवाल
बैठक में पहुंचे पार्षद जगदीश जाटव ने हाथ में लिखित शिकायत लेकर अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल खड़े किए. शिकायत में बताया कि अधिकांश बैठकों में अधिकारी गंभीरता नहीं दिखाते, और 52 में से आधे अधिकारी तक बैठक में उपस्थित नहीं रहते. पार्षदों का कहना है कि अलवर कलेक्टर तक कई बार बैठकों में उपस्थित नहीं रहते, जिससे प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल खड़े होते हैं. इसी मुद्दे को लेकर बैठक में हंगामे के आसार बने रहे. पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो विरोध और तेज किया जाएगा.
साधारण सभा की बैठक स्थगित
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गई. निर्धारित समयावधि तक आवश्यक संख्या में जिला पार्षद उपस्थित नहीं पहुंचे, जिसके चलते बैठक की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी. जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर ने बैठक स्थगित किए जाने की पुष्टि की. समय सीमा पूरी हो जाने के बाद नियमों के अनुसार बैठक को स्थगित करना पड़ा.
16 जनवरी को होगी अगली बैठक
जिला प्रमुख ने बताया कि अब जिला परिषद की साधारण सभा की अगली बैठक 16 जनवरी को आयोजित की जाएगी, जिसमें जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला परिषद विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और बैठक के माध्यम से आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे.
जिला प्रमुख ने बताया राजनीतिक स्टंट
बैठक के दौरान विरोध में पहुंचे कुछ जिला पार्षदों को लेकर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के राजनीतिक प्रदर्शन होते रहते हैं, लेकिन परिषद का मुख्य उद्देश्य जनहित के मुद्दों को उठाना और उनका समाधान करना है. जिला प्रमुख ने स्पष्ट किया कि जिला परिषद आने वाली बैठक में सभी जनहित के मामलों को गंभीरता से लेकर कार्य करेगी.
यह भी पढ़ें: खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आए दिव्यांग भक्त से थाने में मारपीट, रींगस पुलिस पर आरोप