विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

राजस्थान में अब कुशवाहा समाज धरने पर बैठी, राज्य सरकार को दी 24 घंटे के बाद उग्र आंदलोन की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट

धौलपुर में आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले कुशवाहा समाज मंगलवार को लामबंद होकर राजपूत छात्रावास पर धरने पर बैठ गए है.

राजस्थान में अब कुशवाहा समाज धरने पर बैठी, राज्य सरकार को दी 24 घंटे के बाद उग्र आंदलोन की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट
आरक्षण की मांग पर कुशवाहा समाज का धरना.

Rajasthan News: राजस्थान में हाल ही में जाट समाज से आरक्षण को लेकर आंदोलन किया था. हालांकि, उन्हें अब तक आरक्षण तो नहीं मिला लेकिन राज्य के मुखिया ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी. वहीं, अब कुशवाहा समाज ने भी आरक्षण की मांग उठाई है. धौलपुर में आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले कुशवाहा समाज मंगलवार को लामबंद होकर राजपूत छात्रावास पर धरने पर बैठ गए है. वहीं, इन लोगों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर सरकार ने 12% आरक्षण (Kushwaha Reservation) की मांग एवं लव कुश बोर्ड को वित्तीय बोर्ड का दर्जा नहीं दिया तो बुधवार से कुशवाहा समाज उग्र आंदोलन करेगा.

24 घंटे के बाद होगा उग्र आंदोलन

आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक वासुदेव कुशवाहा ने बताया मंगलवार को कुशवाहा समाज की महापंचायत होनी थी. लेकिन प्रशासन से परमिशन नहीं मिलने की वजह से विशेष पंचायत में कन्वर्ट किया है. उन्होंने बताया प्रदेश स्तरीय कुशवाहा समाज के लोगों ने गंगाजल की कसम लेकर निर्णय लिया है. 24 घंटे तक कुशवाहा समाज के लोग छात्रावास पर धरना दे रहे हैं. इसके बाद कुशवाह समाज अगली रणनीति तय करेगा. राज्य सरकार समाज के धैर्य की परीक्षा ले रही है. अब तक कुशवाहा समाज के लोगों ने गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया है. लेकिन 24 घंटे के बाद यह आंदोलन उग्र रूप ले सकता है. उन्होंने कहा कुशवाहा समाज के लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने की कसम खाई है. कुशवाहा समाज के आरक्षण की जो बात करेगा, उसके पक्ष में वोट किया जाएगा.

कुशवाहा समाज की दो मुख्य मांग

प्रदेश संयोजक वासुदेव कुशवाहा ने बताया वैसे तो कुशवाहा समाज 12 सूत्रीय मांगों को विगत लंबे समय से आंदोलन करता चला रहा है. लेकिन कुशवाहा समाज को सरकारी नौकरी में 12% आरक्षण एवं लवकुश बोर्ड को वित्तीय बोर्ड का दर्जा देने की प्रमुख मांग रही है. उन्होंने बताया विगत लंबे समय से कुशवाहा समाज की आरक्षण की मांग चली जा रही है. हर बार समाज को सरकार की तरफ से निराशा हाथ लगी है. उन्होंने कहा इस बार कुशवाहा समाज आर पार की लड़ाई लड़ेगा.

जिला प्रशासन सतर्क

कुशवाहा समाज के आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कुशवाहा छात्रावास पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी तैनात किए हैं. कुशवाहा समाज की हर गतिविधि पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी में बुधवार को कुशवाहा समाज के लोग भारी तादाद में राजपूत छात्रावास पर लामबंद होकर एकत्रित होंगे. हाईवे और सड़क जाम के भी हालत बन सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या रद्द होगी राजस्थान में SI भर्ती? किरोड़ी लाल मीणा ने किये कई बड़े दावे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
राजस्थान में अब कुशवाहा समाज धरने पर बैठी, राज्य सरकार को दी 24 घंटे के बाद उग्र आंदलोन की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close