Ram Temple In Rajasthan: अयोध्या के बाद अब करौली में भी जल्द श्री राम विराजमान होंगे. यहां प्राचीन बैठे हनुमान मंदिर के सामने प्रभु श्री राम का विशाल मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है, जहां प्रभु श्री राम और बैठे हनुमान दोनों आमने-सामने विराजमान होंगे. मंदिर का निर्माण रियासत काल में निर्मित और करौली के प्राचीन बैठे हनुमान मंदिर के ठीक सामने किया जा रहा है.
भागवत कथा के बाद भरी गई राम मंदिर की नींव
करौली के प्राचीन बैठे हनुमान मंदिर पर पहली बार आयोजित भागवत कथा के समापन के बाद राम मंदिर की नींव भरी गई. पूर्व नगर परिषद सभापति राजाराम मंदिर द्वारा राम मंदिर के निर्माण की घोषणा के बाद नवनिर्मित मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया. फिलहाल, करौली के इस पहले राम मंदिर की तैयारी तेजी से चल रही है और शहर वासियों में इसको लेकर खास उत्साह नजर आ रहा है.
राम मंदिर के लिए लगेगा श्रीराम की अद्भुत प्रतिमा
राम मंदिर के लिए प्रभु श्री राम की प्रतिमा बनाने का ऑर्डर किया जा चुका है और मंदिर में विराजमान होने वाली प्रभु श्री राम की प्रतिमा का भी कार्य भी कारीगरों द्वारा शुरू कर दिया गया है. यहां के खास पत्थर द्वारा राम की प्रतिमा बनाई जा रही है, जो करौली के राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी.
बैठे हनुमान मंदिर के पास कभी था भगवान राम का मंदिर
बैठे हनुमान मंदिर के पास जिस जगह राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. वहां पहले कभी राम मंदिर हुआ करता था, लेकिन हजारों साल पहले उस मंदिर से भगवान श्री राम की प्रतिमा चोरी होने के बाद मंदिर प्रांगण को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडहर कर दिया गया था.
बैठे हनुमान मंदिर के सामने दोबारा विराजमान होंगे प्रभु श्री राम
भव्य एवं विशाल राम मंदिर का निर्माण बैठे हनुमान मंदिर के ठीक सामने उसी स्थान पर करवाया जा रहा है. इससे एक बार फिर बैठे हनुमान मंदिर के सामने प्रभु श्री राम दोबारा विराजमान होंगे. नगर वासियों के मुताबिक जिस दिन राम मंदिर मे भगवान राम विराजमान होंगे उस दिन करौली ही नहीं, संभाग स्तर पर रामके विराजने की गूंज सुनाई देगी.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: ॐ आकृति वाले दुनिया के पहले शिव मंदिर का उद्घाटन आज, सीएम भजनलाल शर्मा भी होंगे शामिल