Heat Wave In Rajasthan: मई का महीना शुरू हो गया है, लेकिन राजस्थान में अभी तक गर्मी उस तरह नहीं पड़ रही है जैसा अक्सर ऐसे मौसम में पड़ती है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक़ अब प्रदेश में गर्मी अपने तेवर दिखा सकती है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों बाद न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिसकी वजह से 4-5 मई को जोधपुर, कोटा, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है.
हालांकि पिछले दो दिनों से हवाएं चलने की वजह से तापमान में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के सभी स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री ( Below normal by 2-4 degree) से नीचे दर्ज किए गए . सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.9 डिग्री दर्ज.
#BeatTheHeat
— PIB in Rajasthan (@PIBJaipur) April 30, 2024
हीटवेव/भीषण गर्मी से बचाव के लिए @MoHFW_INDIA ने जारी किए दिशानिर्देश👇
✅पूरे दिन नियमित रूप से पानी पीकर हाइड्रेटेड रहें
✅गर्मी से बचने के लिए साँस लेने योग्य, हल्के रंग के सूती कपड़े चुनें pic.twitter.com/oqRUP1yD7I
हीटवेव से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की हिदायतें
गर्मी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी किये हैं. जिन्हें अपनाकर भीषण गर्मी को मात दी जा सकती है. जिसके मुताबिक, पूरे दिन नियमित रूप से पानी पीकर हाइड्रेटेड रहें, गर्मी से बचने के लिए सांस लेने योग्य, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें.बाहर निकलते समय धूप का चश्मा, छाता या टोपी और उपयुक्त जूते पहनकर रखें साथ ही, अधिक प्रोटीन वाले भोजन से दूर रहें और बासी भोजन का सेवन करने से बचें, साथ ही शराब, चाय, कॉफ़ी और सोडा जैसे निर्जलीकरण करने वाले पेय पदार्थों से दूर रहें.