Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कमांडो और उसके साथियों ने मिलकर तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपी एनएसजी कमांडो की तलाश में दिल्ली समेत कई जगहों पर टीमें भेजी हैं.
शराब पीने के दौरान हुए विवाद से शुरू हुई रंजिश
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी को लेकर यह हमला किया गया है. उन्होंने बताया, 'हमें रात में सूचना मिली थी कि सरणू गांव में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ है. इसके बाद सदर, रीको और ग्रामीण थाना पुलिस के साथ-साथ डीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे.'
कार से घर लौटते समय किया हमला
मीणा ने खुद अस्पताल जाकर घायलों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी एनएसजी कमांडो चंपालाल अपने कुछ साथियों (जिनमें ओम प्रकाश भी शामिल है) के साथ धारदार हथियारों से लैस होकर आया था. उन्होंने खेताराम, हरखाराम और वीरेंद्र पर जानलेवा हमला किया. ये तीनों अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे, और अपने घर की तरफ जा रहे थे.
एक की मौत, एक गंभीर घायल
इस हमले में खेताराम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हरखाराम गंभीर रूप से घायल हो गया. हरखाराम को तुरंत जोधपुर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, वीरेंद्र को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी एनएसजी कमांडो चंपालाल कुछ दिनों पहले अपने शिक्षक पिता के रिटायरमेंट पर छुट्टी पर घर आया हुआ था. उसने इसी दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन
पुलिस ने घटना के बाद तुरंत अलग-अलग टीमों का गठन किया है. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी कमांडो चंपालाल की तलाश के लिए पुलिस टीमें दिल्ली सहित कई जगहों पर भेजी गई हैं. पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- अलविदा मानसून! राजस्थान में 18-19 सितंबर को फिर गरजेंगे बादल, 7 जिलों में अलर्ट जारी
यह VIDEO भी देखें