
Rajasthan News: मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के भंडार से रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा निकला है. भंडार से निकली राशि की चार चरणों मे गिनती पूरी हुई है. दो माह में खोले भंडार से 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रुपए निकले हैं. वहीं 659 ग्राम सोना और 57 किलो से अधिक चांदी भी चढ़ावें में निकली हैं. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को खोले गए भंडार से नोटों की गिनती चार चरणों में पूरी हुई.
ऑनलाइन आए 3 करोड़ 22 लाख
श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के सदस्य संजय मंडोवरा ने बताया कि इस बार दो महीने के बाद श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. चार चरणों मे पूरी हुई नोटों की गिनती में भंडार से पहली बार रिकॉर्ड तोड़ 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रुपए मिले. इससे पहले श्री सांवलिया सेठ का खोला गया भंडार से करीब साढ़े 12 करोड़ रुपए निकले थे. शुक्रवार को आखरी चौथे राउंड की देर तक चली नोटों की गिनती में 17 लाख 92 हजार 800 रुपए निकले. इसके अलावा ऑनलाइन, भेंट कक्ष में जमा राशि 3 करोड़ 22 लाख रुपए भी मिले.
552 ग्राम सोना और 16 किलो चांदी
मन्दिर मण्डल के सदस्य मंडोवरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण की गिनती में 6 करोड़ 77 लाख 46 हजार, दूसरे चरण में 5 करोड़ 58 लाख 30 हजार रुपए, तीसरे चरण में एक करोड़ 32 लाख 63 हजार रुपयों की गिनती हुई थी. चार चरणों में भंडार से 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रुपए प्राप्त हुए हैं. भंडार से 552 ग्राम सोना और 16 किलो 670 ग्राम चांदी मिली. जबकि मंदिर के ऑफिस से 107 ग्राम सोना और 40 किलो 425 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी मिली. नोटों की गिनती के दौरान मंदिर मण्डल के अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, मन्दिर मण्डल के सदस्यों समेत बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:- सीएम भजनलाल शर्मा के पिता की तबीयत बिगड़ी, देर रात जयपुर के SMS अस्पताल में कराया गया भर्ती