
Road Accident: बाड़मेर जिले के सिणधरी स्टेट हाईवे पर कुड़ला पेट्रोल पंप के पास बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा टल गया, जब हरियाणा से पॉम ऑयल लेकर गुजरात के मेहसाणा जा रहा एक टैंकर अचानक नाले की ढीली मिट्टी धंसने से पलट गया. टैंकर से पॉम ऑयल का रिसाव शुरू होने से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
मिट्टी धंसने से पलटा टैंकर
जानकारी के मुताबिक, चालक मेवाराम ने टैंकर को पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर अपने घर चला गया था. तभी नगर परिषद के सीवरेज प्लांट के नाले की कमजोर मिट्टी अचानक धंस गई, जिससे टैंकर नाले में जा गिरा. रिसाव शुरू होते ही पेट्रोल पंप संचालक और आसपास के लोग दहशत में आ गए.
क्रेन टैंकर को सीधा किया
सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ को हटाया गया और टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन मंगवाई गई. ASI जय किशन ने बताया कि टैंकर से लगातार तेल रिस रहा है, जो नाले में बह रहा है. क्रेन के आने के बाद टैंकर को सीधा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से स्थिति को नियंत्रण में लिया गया है, लेकिन रिसाव के कारण पर्यावरण को नुकसान का खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोग और पेट्रोल पंप कर्मचारी अब भी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: कोटा में उफान पर पार्वती नदी, 200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया; एक्शन मोड में सीएम