विज्ञापन

Rajasthan: कोटा में उफान पर पार्वती नदी, 200 लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया; एक्‍शन मोड में सीएम

Rajasthan: पीपल्दा के तहसीलदार अरुण सिंह, खातोली एसएचओ मशीराम विश्नोई सह‍ित राज्‍य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें पहुंच गई हैं. लोगों को सुरक्षित निकला जा रहा है.

Rajasthan: कोटा में उफान पर पार्वती नदी, 200 लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया; एक्‍शन मोड में सीएम
पार्वती नदी उफान पर है और नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

Rajasthan: कोटा ग्रामीण के इटावा क्षेत्र में लगातार हो रही है. साथ ही मध्य प्रदेश में भारी बार‍िश की वजह से खातोली में पार्वती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में खातोली कस्बे सहित पार्वती नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. खातोली कस्बे में करीब आधा दर्जन बस्तियों को प्रशासन ने अलर्ट कर खाली करवाना शुरू कर दिया है.

किले के नीचे की बस्तियों में पहुंचा पानी  

श्योपुर रोड और किले के नीचे की बस्तियों में पानी पहुंच गया है. अचानक आए पानी की वजह से हालत काफी खराब बने हुए हैं. मदनपुरा और गोवर्धनपुरा सहित आधा दर्जन गांव टापू बन गए हैं. पार्वती नदी में उफान के चलते स्टेट हाईवे-70 पर बने नदी के पुल पर करीब 2 फीट पानी आ गया है. इसकी वजह से मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान का संपर्क कट गया है. कोटा-श्योपुर ग्वालियर मार्ग बाध‍ित हो गया है.

पार्वती नदी के किनारे बसे लोग पलायन कर रहे हैं.

पार्वती नदी के किनारे बसे लोग पलायन कर रहे हैं.

नदी पर बनी पुलिया पर 4 फीट पानी आ गया 

इटावा-पीपल्दा के बीच सुखनी नदी पर बनी पुलिया पर 4 फीट पानी आने के कारण पीपल्दा तहसील मुख्यालय सहित एक दर्जन गांवों का क्षेत्र से संपर्क कट गया है. इसी तरह करवाड सुखनी पुलिया पर भी पानी होने के कारण करवाड़ सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है. जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

सीएम भजनलाल ने कलेक्टरों को दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में भारी वर्षा के कारण उत्पन्न हालात को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति में राहत कार्यों को तत्परता और कड़ाई से अंजाम दें. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति, फूड पैकेट, लाइफ जैकेट्स उपलब्ध कराने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने जैसे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश द‍िए.

सीएम बैठक में राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे 

मुख्यमंत्री आज (बुधवार) कलेक्टरों की बैठक करेंगे, जिसमें प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में राहत कार्यों की समीक्षा की जाएगी, और आगे की रणनीति पर विस्तार से निर्देश दिए जाएंगे. नदियों, तालाबों और जलाशयों के जलस्तर की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही निचले और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा गया है. एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और होमगार्ड्स को राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश द‍िए. सभी जिलों में कंट्रोल रूम को प्रभावी रूप से संचालित करने और हेल्पलाइन नंबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार की भी हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें: वैज्ञान‍िकों ने गिद्धों में ट्रांसमीटर फिट करके छोड़ा, बड़ी वजह आई सामने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close