विज्ञापन

Rajasthan: ओम बिरला का बूंदी में जोरदार स्वागत, कोटा में बनाए गए 400 स्वागत द्वार, स्पीकर बोले- 'बरसों बाद मौका है कि...'

Om Birla Bundi Visit: दूसरी बार लोक सभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बूंदी कोटा आ रहे बिरला का करीब 80 किमी के इस मार्ग पर पल-पल अभिनंदन किया जाएगा. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत करने के लिए कोटा और बूंदी, दोनों जगह जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है.

Rajasthan: ओम बिरला का बूंदी में जोरदार स्वागत, कोटा में बनाए गए 400 स्वागत द्वार, स्पीकर बोले- 'बरसों बाद मौका है कि...'
बूंदी पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला.

Rajasthan News: लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र बूंदी की यात्रा पर आए. हिंडोली हेलीपैड पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिरला का जोरदार स्वागत किया. मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, पूर्व मंत्री बाबू लाल वर्मा, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, सांसद दामोदर अग्रवाल सहित कोटा-बूंदी के जन प्रतिनिधि की मौजूदगी में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद 

'हम राजस्थान को अग्रणी बनाएंगे'

मीडिया से बातचीत करते हुए बिरला ने कहा, 'हाडोती की जनता के बीच रहकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है. मेरी कोशिश है कि जो मुझे काम मिला है वह पूरी तरह से निर्वाण करूं. बरसों बाद मौका है कि जब केंद्र व राजस्थान में एक ही सरकार है. हमारी कोशिश रहेगी कि दोनों सरकारी मिलकर राजस्थान को अग्रणी बनाने की दिशा में काम करें. आने वाले दिनों में राजस्थान में कई विकास के आयाम स्थापित किए जाएंगे. पीएम मोदी के इस तीसरे कार्यकाल में, मुझे लगता है कि देश नई उपलब्धियां स्थापित करेगा.'

'लोकसभा से देश में नया में स्थापित हो'

लोकसभा लंबे समय तक चलने के सवाल पर बिरला ने कहा, 'मेरी कोशिश रहती है कि जो मुझे काम मिले उसे मैं अच्छे ढंग से निभाउ. क्योंकि प्रतिनिधियों से आमजन की उम्मीद रहती है. मेरे कार्यकाल में कोशिश रहेगी कि लोकसभा से देश में नया में स्थापित हो सकें. लोकसभा लोकतंत्र का मंदिर है, लोगों की आस्था का केंद्र है संसद को देर रात तक चलाएं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि जिन लोगों को वहां बैठने के लिए वोट दिया गया है, उनमें अपने क्षेत्र के लिए और सभी के विचारों को शामिल करने की आकांक्षाएं हैं ताकि हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ सकें.'

Latest and Breaking News on NDTV

कोटा में 400 से अधिक स्वागत द्वार बनाए

दूसरी बार लोक सभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बूंदी कोटा आ रहे बिरला का करीब 80 किमी के इस मार्ग पर पल-पल अभिनंदन किया जाएगा. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत करने के लिए कोटा और बूंदी, दोनों जगह जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. आमजन स्वतः स्फूर्त उनके अभिनन्दन के लिए स्वागत द्वार से लेकर पुष्पवर्षा तक की व्यवस्था कर रहे हैं. उनको फिर से यह गरिमामय पद प्राप्त होने की खुशी में लोग हिंडोली से कोटा तक जगह-जगह मिठाई व अल्पाहार बांटकर भी अपनी खुशी व्यक्त करेंगे. कोटा शहर में बड़गांव से लेकर शक्ति नगर तक शुक्रवार रात 8 बजे तक 400 से अधिक स्वागत द्वार लग चुके थे. इसके अलावा देर रात तक बड़ी संख्या में और स्वागत द्वार लगाने का काम चल रहा था.

एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ

स्पीकर ओम बिरला 7 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारम्भ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत रविवार को अनन्तपुरा स्थित लव-कुछ वाटिका में शहर की कई संस्थाएं व सामाजिक संगठन सामूहिक रूप से पौधारोपण कर प्रकृति सरंक्षण का संकल्प लेंगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close