
Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार में बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के जीभ काटने वाले बयान को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. बयान को लेकर महुआ से पूर्व विधायक ओम प्रकाश हुडला ने एक वीडियो जारी कर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा लाल मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दो दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा ने महुआ के बालाहेडी में CHC के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंच से ओम प्रकाश हुडला का नाम लिए बिना कहा था कि जो ठेकेदार को धमकी देगा, उसकी जीभ काट ली जाएगी. अब ओम प्रकाश हुडला ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
हुडला गांव ने अच्छे-अच्छे को हिला दिया है
ओम प्रकाश हुडला ने किरोड़ी को खुलेआम चैलेंज देते हुए कहा है कि वह हुडला गांव के किसी भी नागरिक की जीभ काट के दिखाएं. उन्होंने कहा है कि किरोड़ी लाल ग़लत फहमी में जी रहे हैं, और हुडला गांव वह ताकतवर गांव है जिसने अच्छे-अच्छे को हिला दिया. उन्होंने कहा,"आप ओमप्रकाश हुडला की जीभ काटने बात कर रहे. आपको शर्म आनी चाहिए जिस कार्य को पीएससी से सीएचसी में क्रमोन्नत कराने का काम ओमप्रकाश हुडला ने किया, साढ़े 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराने का काम ओमप्रकाश हुडला ने किया, अगर इन दोनों बातों में अगर एक भी झूठ हो तो मैं एक करोड़ रुपए इनाम दूंगा, या किरोड़ी लाल मीणा एक करोड़ रुपए इनाम देंगे."
किरोड़ी के परिवार पर गंभीर आरोप
ओम प्रकाश हुडला ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि वो दूर दराज बीकानेर में खाद बीज मामले को लेकर रेट डालते हैं, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा के तीसरे नंबर के भतीजे की डिस्पेंसरी में 6 हजार खाद कट्टे भर रखे हैं. हुडला ने कहा,"मंत्री जी उस पर रेड डालें, आप हुडला की तरफ उंगली उठाकर नहीं देख सकते है. अगर आपने उंगली उठाकर देख लिया तो हुडला से बुरा नहीं होगा."
किड़ोरी लाल मीणा ने क्या दिया था बयान
महवा से विधायक रहे ओम प्रकाश हुडला पर हमला बोलते हुए किरोड़ी लाल ने बिना नाम लिए कहा था, "यहां से जो पहले चुनाव लड़े थे, वह अब चिल्ला रहे हैं कि मैं भजनलाल जी के साथ हूं. लेकिन आप यह बता दो, भजनलाल के साथ हो या पायलट के साथ हो, जो सबके साथ जाता है वह किसी का नहीं होता है. मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. मैं बस इतनी सलाह देता हूं कि भगवान तुम्हें सद्बुद्धि दे. कम से कम जो विकास के काम हो रहे हैं, उनमें तो रोड़ा मत बनो. अबकी बार अगर किसी ने ठेकेदार को धमकी दी तो उसकी जीभ काट लूंगा."
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: गहलोत ने किया CM भजनलाल का समर्थन, बोले- पूरे 5 साल राज करो, पंडित जी हमको सूट करते हैं