विज्ञापन

उदयपुर फाइल्स पर सेंसर बोर्ड की तिरछी नजर... लगाए 150 कट, विवादों पर कन्हैयालाल के बेटे ने दी प्रतिक्रिया

निर्देशक भरत श्रीनाते ने बताया कि “मेरी फ़िल्म में 150 कट लगाए गए हैं. लगभग दो महीने तक सेंसर बोर्ड के चक्कर लगाने पड़े थे. किसी भी फ़िल्म के लिए 150 कट बहुत बड़ा आंकड़ा होता है."

उदयपुर फाइल्स पर सेंसर बोर्ड की तिरछी नजर... लगाए 150 कट, विवादों पर कन्हैयालाल के बेटे ने दी प्रतिक्रिया
उदयपुर फाइल्स

Udaipur Files Film Controversy: उदयपुर का चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड, जिसमें कन्हैयालाल टेलर की 22 जून 2022 को निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना पर आधारित एक फिल्म उदयपुर फाइल्स बनाई गई है, जो 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स' इन दिनों सुर्खियों में है, क्योंकि इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म के निर्देशक और निर्माता एक तरफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ उन्हें सेंसर बोर्ड से भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान फिल्म के निर्देशक भरत श्रीनाते ने बताया, “बिना फ़िल्म देखे लोग कैसे अंदाज़ा लगा सकते हैं कि फ़िल्म में क्या है? मेरा पहला सवाल यही है. दूसरी बात यह है कि मैंने भारतीय सेंसर बोर्ड को फ़िल्म सेंसर के लिए दी है, न कि किसी और को. जो लोग विरोध कर रहे हैं वे यह तय नहीं करेंगे कि फ़िल्म चलेगी या नहीं. सेंसर बोर्ड की अपनी शर्तें और नियम हैं, वही ध्यान रखते हैं कि हमें क्या रखना है और क्या नहीं रखना है.”

निर्देशक से सीन हटाने को लेकर सवाल

निर्देशक भरत श्रीनाते ने बताया, “मेरी फ़िल्म में 150 कट लगाए गए हैं. लगभग दो महीने तक सेंसर बोर्ड के चक्कर लगाने पड़े थे. यह फ़िल्म किसी धर्म के बारे में नहीं है बल्कि एक विचार और सच के बारे में है.”

किसी भी फ़िल्म के लिए 150 कट बहुत बड़ा आंकड़ा होता है. फ़िल्म निर्माण और उसकी प्रक्रिया को समझने वाले जानते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में कट लगाने के बाद फ़िल्म की निरंतरता बनाए रखना बहुत मुश्किल काम होता है. अब इन कट्स के बाद फ़िल्म की कहानी और उसकी गुणवत्ता पर क्या असर पड़ा है, यह तो फ़िल्म देखने के बाद ही साफ़ होगा.

यह बात भी साफ़ है कि जो विवाद शुरू हुआ वह बिना सेंसर वाले ट्रेलर की वजह से हुआ था. अब जब सेंसर बोर्ड ने कई कट्स के बाद फ़िल्म को सर्टिफिकेट दिया है, तो इसका मतलब यह है कि वे सारे दृश्य हटा दिए गए हैं जिनसे समाज में विवाद या तनाव पैदा होने की आशंका थी. इसके बावजूद यह देखना होगा कि अदालत फ़िल्म पर क्या फ़ैसला सुनाती है और क्या यह फ़िल्म तय तारीख़ पर सिनेमाघरों तक पहुँच पाती है या नहीं.

कन्हैयालाल के बेटे ने दी प्रतिक्रिया

इसपर कन्हैया लाल के पुत्र का कहना है कि यह किसी सम्प्रदाय के खिलाफ नहीं है. यह आतंकवाद के खिलाफ है जो पाकिस्तान के तरफ से चलाया जा रहा है, उनका कहना यह भी है कि इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए क्योंकि इसमें किस तरह से उनके पिता की हत्या की गई थी और तीन साल बीत जाने के बाद भी हत्यारे को फांसी की सजा नहीं हुईं है. वहीं यश का कहना है कि आतंकवाद के विरुद्ध एक फ़िल्म में न कि किसी सम्प्रदाय के खिलाफ है.

प्रशांत सिसोदिया की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: गहलोत ने किया CM भजनलाल का समर्थन, बोले- पूरे 5 साल राज करो, पंडित जी हमको सूट करते हैं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close