विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan: बीकानेर रेंज पुलिस का वन डे एक्शन, 1000 पुलिकर्मियों ने एक साथ मारी रेड, 412 अपराधी गिरफ्तार

रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1020 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 273 टीमों द्वारा 1 हजार 34 स्थानों पर दबिश दी गई. अभियान के दौरान कुल 412 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Read Time: 3 min
Rajasthan: बीकानेर रेंज पुलिस का वन डे एक्शन, 1000 पुलिकर्मियों ने एक साथ मारी रेड, 412 अपराधी गिरफ्तार
रेड से पहले टीम को ब्रीफ करतीं एसपी.

Rajasthan News: बीकानेर रेंज के अधीनस्थ  बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में सक्रिय व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु 1 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. महानिरीक्षक पुलिस रेंज, बीकानेर, ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को थानावार और ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने एवं उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए. सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित व सकिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया.

1034 स्थानों पर दबिश

इस एक दिवसीय विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और समस्त थानों, ऑफिस, पुलिस लाईन, क्यूआरटी, आरएसी आदि को नियोजित किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया. रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1020 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 273 टीमों द्वारा 1 हजार 34 स्थानों पर दबिश दी गई. अभियान के दौरान कुल 412 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इनमें से 107 स्थाई वारन्टी / उद्घोषित अपराधी / मफरूर / गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े गए. 224 से अधिक ऐसे अपराधियों का गिरफ्तार किया गया, जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा/लोक शांति भंग करते / शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए.

अवैध हथियार के साथ गांजा भी जब्त

अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के 6 प्रकरण दर्ज किए गए और 4 अपराधी गिरफ्तार किए गए. इनके कब्जा से एक एमएलगन, एक अवैध देशी कट्टा व 4 धारदार हथियार जब्त किए गए. 26 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 22 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 76.3 लीटर देशी शराब, 98 लीटर हथकड़ शराब, बरामद की गई. 9 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गया गया, जिसमें गिरफ्तार 12 अपराधियों के कब्जा से 83.25 किलोग्राम डोडा पोस्त, 400 ग्राम अफीम, 43 ग्राम चिट्टा, 9.5 किग्रा गांजा 1 कार जप्त की गई.

2 हिस्ट्रीशीटर भी गिरफ्तार 

जघन्य अपराधों में वान्छित 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 17 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिला अनूपगढ़ में पुलिस थाना समेजा कोठी पुलिस द्वारा एक कार से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 25 किलोग्राम डोडापोस्त जब्त किया गया. हनुमानगढ़ में पुलिस थाना संगरिया पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 22 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया. वन डे एक्शन के दौरान 2 हिस्ट्रीशीटरों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close