विज्ञापन

Chandipura Virus Infection: संदिग्ध चांदीपुरा वायरस से राजस्थान के एक बच्चे की मौत, 2 बच्चों का चल रहा गुजरात में इलाज

चांदीपुरा वायरस की पहचान सबसे पहले 1965 में महाराष्ट्र में हुई थी और इसे देश में इंसेफेलाइटिस बीमारी के विभिन्न प्रकोपों ​​से जोड़ा गया है. 2003 में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में इसका प्रकोप फ़ैल गया था.  इसके परिणामस्वरूप 329 प्रभावित बच्चों में से 183 की मौत हो गई थी. 2004 में गुजरात में भी छिटपुट मामले और मौतें देखी गईं.

Chandipura Virus Infection: संदिग्ध चांदीपुरा वायरस से राजस्थान के एक बच्चे की मौत, 2 बच्चों का चल रहा गुजरात में इलाज
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के साबरकांठा जिले में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस के संक्रमण से चार बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य सिविल अस्पताल में भर्ती हैं. यह जानकारी शनिवार को एक गुजरात सरकार के एक आधिकारिक बयान में दी गई है. अधिकारियों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने का प्रयास शुरू कर दिए हैं. सभी मौतें 10 जुलाई को हुईं हैं. मृतकों में से एक बच्चा साबरकांठा का रहने वाला था, दो पड़ोसी अरावली जिले के थे और चौथा राजस्थान का था. इसके अलावा दो और बच्चों का इलाज चल रहा है. ये दोनों बच्चे भी राजस्थन के रहने वाले हैं. 

गुजरात सरकार ने राजस्थान के अधिकारियों को संदिग्ध वायरल संक्रमण के कारण हुई मौतों के बारे में सूचित कर दिया गया है.

पहले भी कहर बरपा चुका है यह वायरस 

चांदीपुरा वायरस, रैबडोविरिडे परिवार का एक सदस्य है, जो फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है और तीव्र इंसेफेलाइटिस, मस्तिष्क की गंभीर सूजन का कारण बन सकता है. इसकी पहचान सबसे पहले 1965 में महाराष्ट्र में हुई थी और इसे देश में इंसेफेलाइटिस बीमारी के विभिन्न प्रकोपों ​​से जोड़ा गया है. 2003 में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में इसका प्रकोप फ़ैल गया था.  इसके परिणामस्वरूप 329 प्रभावित बच्चों में से 183 की मौत हो गई थी. 2004 में गुजरात में भी छिटपुट मामले और मौतें देखी गईं.

एनआईवी को भेजे गए ब्लड के नमूने 

वायरस का संक्रमण मच्छरों, टिक्स और सैंडफ्लाई जैसे वाहकों के माध्यम से होता है. गुजरात के साबरकांठा के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी राज सुतारिया ने कहा कि छह प्रभावित बच्चों के रक्त के नमूने पुष्टि के लिए पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजे गए हैं.

एक अधिकारी ने कहा, "10 जुलाई को चार बच्चों की मौत के बाद हिम्मतनगर सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों ने चांदीपुरा वायरस पर संदेह जताया था. वर्तमान में अस्पताल में भर्ती दो अन्य बच्चों में भी इसी तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जो इसी वायरस से संक्रमण की संभावना को दर्शाता है."

यह भी पढ़ें- अस्पताल के हालात देख भड़क गईं बयाना विधायक ऋतु बनावत, फ़ोन पर CMHO को लगाई लताड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close