विज्ञापन

साईक्लोनर टीम की बड़ी कार्रवाई, इनामी तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस बनी खलासी... फिर ऐसे दबोचा

साईक्लोनर टीम को उसके एक फर्जी बैंक अकाउंट और पेट्रोल पंप लेन-देन से सुराग मिला. टीम ने सूरत के कड़ोदरा गांव में ट्रक खलासी बनकर आरोपी पर नजर रखी...

साईक्लोनर टीम की बड़ी कार्रवाई, इनामी तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस बनी खलासी... फिर ऐसे दबोचा
पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Drug Smuggling Arrested: साईक्लोनर टीम ने ऑपरेशन "ड्रगमग" चलाकर 35 हजार रुपये के इनामी तस्कर मगाराम पुत्र खेताराम (उम्र 44 वर्ष, निवासी शिवपुरा नेहरों का बास, थाना आरजीटी, बाड़मेर) को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया. आरोपी पिछले 9 वर्षों से राजस्थान-मध्यप्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी का रिंग मास्टर बना हुआ था और कई बार जेल भी जा चुका है.

2018 में एमपी से पकड़ा गया था...

मगाराम ने जोधपुर में रसद विभाग के गेहूं घोटाले से अपराध की शुरुआत की थी. बाद में उसने डोडा पोस्त की तस्करी में कदम रखा और श्रीराम उर्फ संजय ढाका के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर नशे की खेप सप्लाई करने लगा. वर्ष 2018 में वह मध्यप्रदेश में 2 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया था. वर्ष 2019 और 2023 में भी NDPS एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामले दर्ज हुए.

ट्रक खलासी बनकर दबोचा

साईक्लोनर टीम को उसके एक फर्जी बैंक अकाउंट और पेट्रोल पंप लेन-देन से सुराग मिला. टीम ने सूरत के कड़ोदरा गांव में ट्रक खलासी बनकर आरोपी पर नजर रखी और उसे एक होटल से धर दबोचा. पूछताछ में उसने सारी सच्चाई उगल दी. मगाराम की गिरफ्तारी से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी नौकरी की सौगात, जुलाई में आएंगी रीट मैंस, प्लाटून कमांडर और लैब असिस्टेंट की भर्तियां; जानें कितने होंगे पद 

राजस्थान में लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, शादी के बाद लाखों रुपये लेकर हो जाती फरार ; पुलिस ने तीन ठगों को पकड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close