
Pahalgam Terror Attack Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या करने वाले 3 आतंकवादियों की पहचान हो गई है. सुरक्षाबलों ने उनका एक स्केच जारी किया है. अधिकारियों के अनुसार, उनमें से तीन के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. एजेंसियों ने बताया है कि ये सभी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. इस वक्त सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकवादियों को ढूंढने और इस हमले के पीछे की क्रूर योजना का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.
'इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा'
'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने कल पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ स्थिति की समीक्षा की थी. आज उन्होंने आतंकी हमले वाली जगह का दौरा किया और मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की. अमित शाह ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- 'पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.'
पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। pic.twitter.com/Dwkt6Hhj7P
मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की सहायता
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'पहलगाम आतंकवादी हमले में मरने वाले 26 लोगों के परिवार के लिए कोई भी धनराशि उस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करती है. पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है.'
'हमने के बाद घाटी से पलायन करने लगे टूरिस्ट'
आतंकी हमले के बाद घाटी में घूमने आए टूरिस्ट वापस अपने-अपने घर लौटने लगे हैं. इससे चिंतित होकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'दुखद आतंकी हमले के बाद घाटी से हमारे मेहमानों का पलायन देखना दिल दहला देने वाला है, लेकिन साथ ही हम पूरी तरह से समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं. जबकि DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों को व्यवस्थित करने के लिए काम कर रहे हैं. श्रीनगर और जम्मू के बीच NH-44 को एक ही दिशा में यातायात के लिए फिर से जोड़ा गया है. मैंने प्रशासन को श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को सुगम बनाने का निर्देश दिया है, ताकि पर्यटक वाहन निकल सकें. यह नियंत्रित और व्यवस्थित तरीके से करना होगा, क्योंकि सड़क अभी भी कई जगहों पर अस्थिर है और हम सभी फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हम इस समय वाहनों की पूरी तरह से मुक्त आवाजाही की अनुमति नहीं दे पाएंगे और हमें उम्मीद है कि हर कोई हमारा सहयोग करेगा.'
ये भी पढ़ें:- पहलगाम आंतकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की मौत, आज रात फ्लाइट से लाया जाएगा शव
ये VIDEO भी देखें