विज्ञापन

Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के बाद पहलगाम में फंसे जैसलमेर के 7 परिवार, वीडियो जारी कर बोले- हम डरे हुए हैं

Jaisalmer News: बताया जा रहा है कि आतंकी हमला जिस घाटी में हुआ, जैसलमेर के ये सैलानी वहां ठीक एक दिन पहले वहां मौजूद थे. सैलानियों ने परिजनों से फोन पर बात करते हुए कहा कि भगवान ने बचा लिया.

Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के बाद पहलगाम में फंसे जैसलमेर के 7 परिवार, वीडियो जारी कर बोले- हम डरे हुए हैं
जैसलमेर से पहलगाम घूमने गए परिवार अभी भी वहां फंसे हुए हैं.

Jaisalmer's Families Stranded in Pahalgam: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर से कश्मीर घूमने गए पर्यटक वहां फंस गए हैं. सरकार ने सभी पर्यटकों से कश्मीर छोड़ने की सलाह दी है. इन परिवारों में जैसलमेर के परिवार भी हैं. जिले के 7 परिवार कश्मीर के पहलगाम के एक होटल में फंसे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक़ कुल 32 लोगों का यह ग्रुप घूमने के लिए कश्मीर गया था, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सख्त सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके चलते प्रशासन ने सभी सैलानियों के लिए होटल से चेकआउट पर रोक लगा दी है.

जहां हमला हुआ, एक दिन पहले वहीं मौजूद थे परिवार 

बताया जा रहा है कि आतंकी हमला जिस घाटी में हुआ, जैसलमेर के ये सैलानी वहां ठीक एक दिन पहले वहां मौजूद थे. सैलानियों ने परिजनों से फोन पर बात करते हुए कहा कि भगवान ने बचा लिया. अब सैलानी पहलगाम के एक होटल में ठहरे हुए हैं, लेकिन वापसी की फ्लाइट में टिकट नहीं मिलने के कारण वे वहीं फंसे हुए हैं. उनकी दिल्ली लौटने की फ्लाइट चार दिन बाद की है.

चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात

सैलानियों ने बताया कि पहलगाम में सुरक्षा के मद्देनज़र चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात है. कश्मीर घाटी में बाजार बंद हैं और पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. सैलानी खुद को सुरक्षित तो बता रहे हैं, लेकिन स्थानीय हालात को देखते हुए वे बेहद डरे हुए हैं. लगातार अपने परिजनों से संपर्क बनाए हुए हैं और जल्द वापसी की कोशिश कर रहे हैं.

इस बीच आतंकी हमले के मद्देनज़र न सिर्फ कश्मीर बल्कि जैसलमेर समेत पूरे पश्चिमी राजस्थान में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी BSF ने अलर्ट बढ़ा दिया है. सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें - LIVE: पीएम आवास पर सुरक्षा मामलों की अहम बैठक, गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर से दिल्ली लौटे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close