
Ashok Gehlot: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीजफ़ायर के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ट्रंप की एंट्री और उनके बयानों से देश में गुस्सा है. अगर यही हाल रहा तो देश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं? ट्रंप बार-बार बयान बदल रहे हैं, सरकार को स्पष्ट करना चाहिए. गहलोत ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने तिरंगा यात्रा निकाल रही है लेकिन बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है.
''राहुल गांधी ने विपक्ष को एकजुट करके अहम भूमिका निभाई''
अशोक गहलोत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हुआ, पहलगाम हमला हुआ, राहुल गांधी ने विपक्ष को एकजुट करके अहम भूमिका निभाई, लोगों ने भी समर्थन किया. सबको लगा कि जो होगा, अच्छे के लिए होगा. फिर सेना ने जो किया, उसने दुनिया को संदेश दिया कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों से है, किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा.
VIDEO | Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) says, "The Operation Sindoor that happened, the Pahalgam attack happened, Rahul Gandhi played an important role by uniting the Opposition, people also supported. Everybody thought that whatever that… pic.twitter.com/vAhoIkL1wO
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2025
''डोनाल्ड ट्रंप तस्वीर में आए, वह खतरनाक था''
गहलोत ने कहा कि जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप तस्वीर में आए, वह खतरनाक था, क्योंकि ऐसा कभी नहीं हुआ. हमने कभी किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया, बल्कि हमने आपस में (भारत और पाकिस्तान) बात की. फिर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करना शुरू कर दिया, वह एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं, इसके निहितार्थ हैं. जिस समय उन्होंने ट्वीट किया, सरकार को आगे आकर इस पर आपत्ति जतानी चाहिए थी.
''कंवरलाल मीणा के मामले में जल्द फैसला लेना चाहिए''
इस दौरान भाजपा नेता को एक मामले में सजा मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा स्पीकर का चुनाव पक्ष-विपक्ष की सहमति से हुआ है, ऐसे में सभी के प्रति समानता का भाव होना चाहिए. अंता विधानसभा से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा के मामले में जल्द फैसला लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की जय हिंद रैली जल्द बाड़मेर में आयोजित हो सकती है, जिसमें राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में गर्मी का कहर, पारा 46°C के पार, IMD ने कई जगहों पर जारी किया हीटवेव का रेड अलर्ट