भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तल्ख रिश्ते के बीच सीमापार से घुसपैठ के साथ-साथ मादक पद्वार्थ और हथियारों की तस्करी का मामला लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को राजस्थान के अनूपगढ़ में पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत की कहानी सामने आई है. श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में पाकिस्तान से सटी सीमा के पास एक खेत से दो हाईटेक पिस्टल मिले. इन दोनों पिस्टल को बीएसएफ की टीम ने जब्त किया है. आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए ऑटोमैटिक पिस्टल भारतीय सीमा में गिराए गए.
पाकिस्तान से सटे भारतीय सीमा में अक्सर ड्रोन से गिराए जाते है ड्रग्स, आर्म्स
मालूम हो कि इससे पहले भी पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स, हथियार, जाली नोट सहित अन्य चीजों की तस्करी के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया है. पाकिस्तान से सटे राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ पंजाब और जम्मू कश्मीर से भी ऐसी खबरें आते रहती है.
अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव से बीएसएफ ने जब्त किए पिस्टल
गुरुवार को अनूपगढ़ क्षेत्र में 18P गांव में BSF की G ब्रांच ने की एक खेत से दो ऑटोमैटिक पिस्टल जब्त किए. इन दोनों पिस्टलों को टेप से इस कदर लपेटा गया था कि ऊंचाई से गिराए जाने पर भी इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचे.
बीएसएफ ने पूरे इलाके में चलाया सर्च अभियान
बॉर्डर पार से पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में पिस्टल गिराए जाने की आशंका को लेकर बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया है. भारतीय सीमा में मिले ये दोनों पिस्टल हाईटेक बताए जा रहे हैं. फिलहाल मामले में आगे की छानबीन जारी है.
यह भी पढ़ें - 154 करोड़ 55 लाख रुपये के ड्रग्स जब्त, भारत पाक सीमा पर 467 कार्रवाई, तस्करों के नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी