विज्ञापन
Story ProgressBack

दोहरे हत्याकांड से झालावाड़ में दहशत, तीन भाईयों ने घर जाकर जीजा-साले को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

झालावाड़ में तीन भाईयों ने एक बड़े वारदात को अंजाम दिया. जहां आपसी रंजीश में जीजा-साले पर कुल्हाडी व गंडासी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया.

Read Time: 3 min
दोहरे हत्याकांड से झालावाड़ में दहशत, तीन भाईयों ने घर जाकर जीजा-साले को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
झालावाड़ में डबल मर्डर.

Rajasthan Crime News: राजस्थान के झालावाड़ में दोहरे हत्याकांड की बड़ी खबर सामने आई है. जहां खानपुर क्षेत्र के सारोला कलां थाना क्षेत्र के मानवासा में जीजा-साले को मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना को तीन भाईयों ने मिलकर अजाम दिया. बताया जा रहा है कि घटना आपसी रंजिश से जुड़ा है. लेकिन मंगवलार को एक छोटे से कहासुनी के बाद आरोपियों ने घर पर जाकर कुल्हाड़ी और गंडासी से हमला कर जीजा-साले को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई कर तीनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना की जिले में काफी चर्चा है और दहशत का माहौल है. क्योंकि छोटे से विवाद में खूनी संघर्ष चौंकाने वाला मामला है.

क्या है मामला 

बताया जा रहा है कि मालनवासा निवासी दौलतराम भील अपने साले राजपुरा गांव निवासी सांवरिया को लेकर अपने घर मालनवासा जा रहा था. अचानक बीच रास्ते में उसकी अजय भील के साथ कहासुनी हो गई. दौलतराम और सांवरिया कुछ देर बहस कर घर आ गए. इसके बाद पीछे से अजय भील अपने दो भाइयों विजय भील और बुजेश भील को लेकर उनके घर आ धमका और आते ही कुल्हाडी व गंडासी से हमला कर दिया. हमले में मौके पर ही राजपुरा निवासी सांवरिया भील की मौत हो गई. जबकि हमले के दौरान दौलत राम भील भी गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन जब उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया तो उसकी भी मौत हो गई.

मामले में अधिक जानकारी देते हुए सरोला थाना पुलिस ने बताया कि मालनवासा गांव निवासी दौलतराम भील की बहन को लेकर पिछले 2 वर्ष पहले अजय भील के साथ उसका विवाद हो गया था. इस बीच सोमवार को फिर दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद तीनों भाइयों अजय भील, विजय भील और बृजेश भील ने घटना को अंजाम दे डाला.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों भाइयों अजय भील, विजय भील और बृजेश भील को भीमसागर डैम के जंगल से डिटेन कर गिरफ्तार किया है. एसपी तोमर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ विजय कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ मोहम्मद इब्राहिम के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया था.

यह भी पढ़ेंः वॉट्सएप ग्रुप बनाकर रची साजिश, धर्म के नाम पर की कन्हैयालाल की जघन्य हत्या; NIA कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों पर तय किए चार्ज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close