
Panther terror in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर जिले में पैंथर के आंतक से लोग रतजगा कर रहे हैं. यहां एक गांव में गुरुवार को अचानक एक पैंथर घुस आया. फिर उसने हमले में तीन ग्रामीण और वन्यकर्मियों को घायल कर दिया. पैंथर अभी भी गांव में भी छिपा है. उसके घर से गांव के लोग घर छोड़कर चौपाल पर रात बीता रहे हैं. लोगों पर पैंथर के हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. जो वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के बोरिया गांव में गुरुवार को एक पैंथर के आने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
दरअसल गांव के आबादी क्षेत्र में घुसे पैंथर ने हमला करते हुए लोगों को जख्मी कर दिया, जिनमे 3 तो ग्रामीण और दो वनकर्मी शामिल है. पैंथर एक घर से दूसरे घर मे पनाह ले रहा है और गांव वाले चौपाल पर आ गए हैं. सूचना के बाद रेस्क्यू के लिए पहुची वन विभाग की टीम के दो कर्मचारियों पर भी गुस्साएं पैंथर ने हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया.
उदयपुर के खेरोदा थाना क्षेत्र के बोरिया गांव में पैंथर ने मचाई दहशत, 5 लोग घायल#udaipur #Panthers #viralvideo #viral #ndtvrajasthan pic.twitter.com/Qq1aou7D1Y
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 22, 2024
ग्रामीणों की माने तो वन विभाग की टीम के लोग कोई भी साधन या हथियार लेकर नहीं पंहुचे थे ना ही ट्रैक्यूलाईज गन लेकर आए थे. पूरा गांव घरों के बाहर है और पैंथर गांव के अलग-अलग घरो में जा रहा है. वहीं देर शाम को पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरा लगया गया है किसी भी तरीके से पैंथर को पकड़ लिया जाए.
यह भी पढ़ें - गांव में घुसा पैंथर, 3 लोगों पर किया हमला, गुस्साएं ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर मार डाला