विज्ञापन

जालौर के कलापुरा गांव में पैंथर की दहशत, रात में पर सड़क पर लोगों से सामना; ग्रामीण घरों में कैद

राजस्थान में जालौर जिले के कलापुरा गांव में पैंथर की झलक से दहशत फैल गई. वन विभाग की टीम दो दिन से तलाश में जुटी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने चिंता बढ़ाई है.

जालौर के कलापुरा गांव में पैंथर की दहशत, रात में पर सड़क पर लोगों से सामना; ग्रामीण घरों में कैद
जालौर जिले के कलापुरा गांव में पैंथर की झलक से दहशत फैल गई.

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले में कलापुरा गांव के लोग इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं. दो दिन पहले रात के अंधेरे में एक पैंथर की झलक ने पूरे इलाके को सहमा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह जंगली जानवर कहीं छिपा हुआ है और अब रात में बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं. वन विभाग की टीम दिन-रात तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली.

रात का डरावना मंजर

यह सब दो दिन पहले शुरू हुआ जब एक गाड़ी चालक रात को घर लौट रहा था. अचानक सड़क पर उसकी नजर एक पैंथर पर पड़ी जो तेजी से आगे बढ़ रहा था. डरते हुए उसने तुरंत गांव वालों को इसकी खबर दी. गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों में दुबक गए.

चालक का कहना है कि पैंथर काफी बड़ा लग रहा था और उसकी आंखें चमक रही थीं. इस खबर ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया क्योंकि पहले कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है. वीडियो में एक चलती कार से लोग इशारा करते नजर आ रहे हैं कि आगे पैंथर जा रहा है. ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि यह वही रात की घटना है जिसने सबको डराया. वीडियो देखकर और लोग चिंतित हो गए हैं.

वन विभाग ने पुष्टि की कि यह क्लिप दो दिन पुरानी है लेकिन अगर यह फर्जी निकली या कहीं और की तो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. क्षेत्रीय वन अधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया कि हम वीडियो की जांच कर रहे हैं और सच्चाई सामने लाएंगे.

तलाश और सावधानी की अपील

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को अलर्ट किया. टीम फौरन मौके पर पहुंची और इलाके की छानबीन शुरू कर दी. गांव के आसपास कई जगहों पर कैमरे लगा दिए गए हैं ताकि पैंथर की हरकत पर नजर रखी जा सके. लेकिन दो दिन गुजरने के बाद भी कोई संकेत नहीं मिला.

अधिकारी भागीरथ सिंह ने कहा कि टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार काम कर रही है और जल्द ही पैंथर को पकड़ लिया जाएगा. ग्रामीणों से अपील की गई है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें खासकर रात के समय. विभाग ने वादा किया है कि जैसे ही पैंथर का रेस्क्यू होगा गांव वालों को सबसे पहले सूचना दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- डीडवाना में जिला कलक्टर का वाहन और नगरपालिका कार्यालय सामान पर संकट, कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close