Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले में कलापुरा गांव के लोग इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं. दो दिन पहले रात के अंधेरे में एक पैंथर की झलक ने पूरे इलाके को सहमा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह जंगली जानवर कहीं छिपा हुआ है और अब रात में बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं. वन विभाग की टीम दिन-रात तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली.
रात का डरावना मंजर
यह सब दो दिन पहले शुरू हुआ जब एक गाड़ी चालक रात को घर लौट रहा था. अचानक सड़क पर उसकी नजर एक पैंथर पर पड़ी जो तेजी से आगे बढ़ रहा था. डरते हुए उसने तुरंत गांव वालों को इसकी खबर दी. गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों में दुबक गए.
चालक का कहना है कि पैंथर काफी बड़ा लग रहा था और उसकी आंखें चमक रही थीं. इस खबर ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया क्योंकि पहले कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है. वीडियो में एक चलती कार से लोग इशारा करते नजर आ रहे हैं कि आगे पैंथर जा रहा है. ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि यह वही रात की घटना है जिसने सबको डराया. वीडियो देखकर और लोग चिंतित हो गए हैं.
वन विभाग ने पुष्टि की कि यह क्लिप दो दिन पुरानी है लेकिन अगर यह फर्जी निकली या कहीं और की तो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. क्षेत्रीय वन अधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया कि हम वीडियो की जांच कर रहे हैं और सच्चाई सामने लाएंगे.
तलाश और सावधानी की अपील
सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को अलर्ट किया. टीम फौरन मौके पर पहुंची और इलाके की छानबीन शुरू कर दी. गांव के आसपास कई जगहों पर कैमरे लगा दिए गए हैं ताकि पैंथर की हरकत पर नजर रखी जा सके. लेकिन दो दिन गुजरने के बाद भी कोई संकेत नहीं मिला.
अधिकारी भागीरथ सिंह ने कहा कि टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार काम कर रही है और जल्द ही पैंथर को पकड़ लिया जाएगा. ग्रामीणों से अपील की गई है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें खासकर रात के समय. विभाग ने वादा किया है कि जैसे ही पैंथर का रेस्क्यू होगा गांव वालों को सबसे पहले सूचना दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- डीडवाना में जिला कलक्टर का वाहन और नगरपालिका कार्यालय सामान पर संकट, कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश