
Rajasthan News: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) ने मंगलवार को जयपुर (Jaipur) में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नितेश कुमार (Nitesh Kumar) से मुलाकात की. इस दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए उप मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर लिखा, 'पेरिस पैरालिंपिक 2024 में बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड जीतकर देश को गर्वित करने वाले जयपुर के बेटे नितेश कुमार से मुलाकात की और बधाई दी. विद्याधर नगर के निवासी नितेश जी की ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. इस अविस्मरणीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं.'
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड जीतकर देश को गर्वित करने वाले जयपुर के बेटे नितेश कुमार से मुलाकात की और बधाई दी। विद्याधर नगर के निवासी नितेश जी की ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है ।
— Diya Kumari (@KumariDiya) September 17, 2024
इस अविस्मरणीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और आपके उज्ज्वल… pic.twitter.com/50kw9do3cY
'भगत की अनुपस्थिति एक ‘अतिरिक्त जिम्मेदारी'
भारत के बैडमिंटन पुरुष एकल स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार ने 4 सितंबर को कहा था कि पेरिस पैरालंपिक में प्रमोद भगत की अनुपस्थिति ने उन्हें खिताब जीतने की ‘अतिरिक्त जिम्मेदारी' दी. पैरा खेलों से पहले भगत को 18 महीने के लिए निलंबित किए जाने के बाद उनका मंत्र पैरालंपिक में एक समय में एक मैच पर ध्यान देना था. नितेश ने कहा, 'दुनिया के नंबर एक, शीर्ष वरीय के रूप में वहां जाना, मेरे लिए खिताब जीतना एक जिम्मेदारी थी. फाइनल में प्रवेश करते हुए मुझे पता था कि यह हम दोनों के लिए मानसिक रूप से कठिन होगा. मुझे उनसे बेहतर होने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का विश्वास था.'
स्वर्णिम विजय! 🇮🇳
— Diya Kumari (@KumariDiya) September 2, 2024
पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार जी ने मेंस सिंग्लस SL3 इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचने के लिए हार्दिक बधाई!
इस अभूतपूर्व जीत के साथ, भारत ने अब तक दो स्वर्ण पदकों के साथ कुल 9 पदक हासिल कर लिए हैं। सभी खिलाड़ियों को इस… pic.twitter.com/hI6Elpnzxk
नितेश की जीत को दिया कुमारी ने बताया 'स्वर्णिम विजय'
नितेश के पदक जीतने के बाद राजस्थान की डिप्टी सीएम ने एक्स पर उनके खेल का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई देते इसे स्वर्णिम विजय बताया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'स्वर्णिम विजय! पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस SL3 इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचने के लिए हार्दिक बधाई. इस अभूतपूर्व जीत के साथ, भारत ने अब तक दो स्वर्ण पदकों के साथ कुल 9 पदक हासिल कर लिए हैं. सभी खिलाड़ियों को इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए ढेरों बधाइयां. जीत का क्रम यूं ही लगातार जारी रहे, मेरी यही शुभकामनाएं हैं.'
यह भी पढ़ें-आज राजस्थान की जनता को मिलेंगीं कई सौगात, PM मोदी के जन्मदिन पर CM भजनलाल ने किया ऐलान