Parineeti-Raghav wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. बीते 24 सितम्बर को उदयपुर के लीला पैलेस में हुई शादी की पहली तस्वीरों का इंतजार हर कोई दिल थाम कर रहा था. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तस्वीरें सामने आ गई है. दोनों ने अपनी शादी का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
From the very first chat at the breakfast table, our hearts knew. Been waiting for this day for a long time .. So blessed to finally be Mr and Mrs!
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 25, 2023
Couldn't have lived without each other .. Our forever begins now .. 💖 pic.twitter.com/lKggHJZhTx
आपको बता दें कि रविवार को शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई. 22 सितंबर को शादी की रस्में महेंदी सेरेमनी के साथ शुरु हुईं. 23 सितंबर को हल्दी और सूफी नाइट में जमकर धमाल हुआ. खबरें हैं कि ये कपल 25 सितंबर को दिल्ली वापस लौटेंगे.
फोटो को देखने के बाद लोग भी इस नए जोड़े को शादी की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि शादी के दिन परिणीति आसमान से उतरी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
वहीं राघव चड्ढा भी अपनी शेरवानी में कहीं के राजकुमार लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर आते ही राघव-परिणीति की शादी की तस्वीरें आग की तरह फैलने लगी हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में फिल्म जगत और राजनीति जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए. सानिया मिर्जा, अरविन्द केजरीवाल, मनीष मल्होत्रा, आदित्य ठाकरे, हरभजन सिंह, गीता बसरा जैसे जाने-माने नाम शादी में शिरकत करने पहुंचे.
वहीं प्रियंका चोपड़ा तो शादी का हिस्सा वर्क कमिटमेंट के चलते नहीं बन पाईं, लेकिन उनकी मां मधु चोपड़ा शादी में शामिल हुईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राघव-परिणीति की संगीत सेरेमनी से अपनी एक फोटो भी शेयर की थी.
बता दें, परिणीति चोपड़ा एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जबकि राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के नेता हैं. दोनों के अफेयर की खबरें तब उड़नी शुरू हुईं, जब दोनों को एक साथ कुछ महीने पहले मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया. बात करें परिणीति और राघव के लव स्टोरी की तो दोनों की मुलाकात यूके में हुई थी.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई 13 मई को दिल्ली के कपुरथला हाउस में हुई थी. इस इंगेजमेंट में दोनों के करीबी लोग मौजूद थे.