सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी की जोर अजमाइश जारी है. राजस्थान में चल रहे परिवर्तन संकल्प यात्रा में स्टार प्रचारकों का प्रदेश में आने का सिलसिला तेज हो गया है. बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार हमेशा से राजस्थान के सहयोग के लिए तत्पर रही है, लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार केंद्र से मिलने वाली राशि का उपयोग ही नहीं कर रही, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन का उदाहरण देते हुए कहा कि इस मिशन के तहत केंद्र की ओर से करोड़ों की राशि जारी की गई है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. वहीं धामी ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन में सनातन धर्म का अपमान करने वालों की होड़ मची है. गठबंधन के कई नेता सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.
यह भी पढ़ें: रथ से नीचे नहीं उतरे धामी तो BJP कार्यकताओं का फूटा गुस्सा, विधायक के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
यह भी पढ़ें: बीजेपी उम्मीदवारों की वायरल लिस्ट से बूंदी में मची खलबली, जानें क्या है पूरा मामला?