)
भाजपा द्वारा बेणेश्वर धाम से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा ने दूसरे दिन डूंगरपुर जिले से सोमवार को बांसवाड़ा जिले में स्थित गढ़ी विधामसभा क्षेत्र में प्रवेश किया. इस उपलक्ष्य पर जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल के नेतृत्व में ''परिवर्तन संकल्प यात्रा'' का भव्य स्वागत किया. सर्किल पर स्थित महाराज राव इंद्रजीत सिंह गढ़ी की मूर्ति पर भाजपा प्रदेश मंत्री व यात्रा संयोजक चुन्नीलाल गरासिया व सांसद कनकमल कटारा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद यात्रा आगे बढ़ी.
यात्रा का स्वागत नगर मंडल अध्यक्ष सुनील आचार्य, दिलीप परमार नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद मानसिंह राठौर, नगर पालिका उपाध्यक्ष निलेश सोनी व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपेश कलाल समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद स्थानीय नागरिकों व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया.
देर शाम कुशलगढ़ विधानसभा पहुंची परिवर्तन यात्रा
परिवर्तन यात्रा का अरथूना बस स्टैंड पर भी स्वागत हुआ. इसके बाद परिवर्तन यात्रा बागीदौरा विधानसभा में प्रवेश होने पर कांगलिया पूल के स्थानीय निवासियों ने लोक सांस्कृतिक नृत्य कर यात्रा का स्वागत किया. बाद में यात्रा चान्दरवाडा, नाहरपुर, चोरडी, शेरगढ़, रोहनवाडी पहुंची. देर रात परिवर्तन यात्रा ने कुशलगढ़ विधान सभा में प्रवेश किया जहां आमसभा हुई.
यह भी पढ़ें - सनातन धर्म के अपमान के लिए INDIA गठबंधन को माफी मांगनी चाहिए: राजनाथ सिंह