विज्ञापन

Rajasthan: फलोदी में सरकारी क्वाटर्स पर कब्जा कर खरीददार ढूंढ रहे भूमाफिया, दीवारों पर लिखी कीमत, विभाग बेखबर

Phalodi News: सार्वजानिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि हमें इसकी जानकारी नहीं है.

Rajasthan: फलोदी में सरकारी क्वाटर्स पर कब्जा कर खरीददार ढूंढ रहे भूमाफिया, दीवारों पर लिखी कीमत, विभाग बेखबर

Land mafia encroached upon government building: फलोदी में अतिक्रमण के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए चुनौती बन गए हैं. यहां तक कि भूमाफियाओं ने सरकारी क्वाटर्स पर ही कब्जे कर लिए हैं. यही नहीं, अब उसके खरीददार भी ढूंढ रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के करीब 7 से 8 क्वार्टरों पर बाकायदा कीमत भी लिखी हुई है. शहर के बीच में ही स्थित सरकारी क्वाटर्स पर कब्जों से विभाग भी बेखबर है. जबकि पास में ही सदर बाजार स्थित पुलिस चौकी भी है. इन सबके बीच कब्जाधारी मोल-भाव कर बेचने की फिराक में हैं.

9 लाख में बिक रहे हैं क्वाटर्स

दरअसल, पहले इन क्वाटर्स पर सरकारी कर्मचारी रहा करते थे, लेकिन अब खाली होने के चलते भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है. इन क्वाटर्स की कीमत 9 लाख, 4 लाख या 5 लाख तक लिखी गई है. आस-पड़ोस में रह रहे लोग बताते हैं कि यह मामला काफी समय से चल रहा है.

जब इस संबंध में सार्वजानिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हजारी राम विश्नोई से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि हमें इसकी जानकारी नहीं है.

अधिकारी बोले- हमें तो आपके जरिए ही पता चला

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अधिकारी ने कहा, "हमें आपके जरिए ही इस मामले की जानकारी मिली है, इस संबंध में क्वाटर्स के कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही विभाग द्वारा सभी क्वाटर्स को अपने कब्जे में लिया जाएगा."

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में भूकंप, 4 घंटे के भीतर ही महसूस किए गए 2 झटके

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close