विज्ञापन
Story ProgressBack

PM Modi Caste Row: पीएम मोदी की जाति को लेकर शुरू हुए विवाद में कूदे अशोक गहलोत, बोले- 'अगर वे OBC हैं तो...'

Rajasthan Politics: 'मंडल आयोग द्वारा ओबीसी सूची के लिए पीएम मोदी की जाति की सिफारिश नहीं की गई थी' राहुल गांधी की इस मांग का समर्थन करते हुए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है.

Read Time: 4 min
PM Modi Caste Row: पीएम मोदी की जाति को लेकर शुरू हुए विवाद में कूदे अशोक गहलोत, बोले- 'अगर वे OBC हैं तो...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर शुरू हुए विवाद (PM Modi Caste Row) में अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की एंट्री हो गई है. गहलोत ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मांग का समर्थन किया है. साथ ही लिखा है कि अगर पीएम मोदी खुद को अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी मानते हैं तो उन्हें अविलंब राहुल गांधी की बात मान लेनी चाहिए.

'मोदी जाति ओबीसी में शामिल नहीं'

पूर्व सीएम गहलोत ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओबीसी में शामिल होने के मुद्दे पर सच कहा है, क्योंकि मंडल कमीशन एवं गुजरात में पिछड़ा वर्ग के लिए 1978 में बनाई बख्शी समिति की सिफारिशों में मोदी/घांची जाति को ओबीसी में शामिल नहीं किया गया था. पूरे देश में मोदी जाति बिजनेस कम्युनिटी रही है. तथा जैन, महेश्वरी, अग्रवाल इत्यादि समाज के लोग मोदी सरनेम का उपयोग करते हैं.' 

'अविलंब जातिगत जनगणना कराएं'

गहलोत ने आगे लिखा, ' अगर नरेंद्र मोदी खुद को ओबीसी मानते हैं एवं ओबीसी वर्ग के हितों के पक्षकार हैं तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मांग के अनुरूप केन्द्र सरकार को अविलंब जातिगत जनगणना करवाए जाने की घोषणा करनी चाहिए. जैसा हमारे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जातिगत जनगणना से एक तरफ तो केन्द्र व राज्य सरकारों को पिछड़ों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने में आसानी होगी एवं दूसरी तरफ किसी को भी यह भ्रम भी नहीं होना चाहिए कि जातिगत जनगणना से जनरल कैटिगिरी की प्रगति में कोई रुकावटें पैदा होंगी.'

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म एक सामान्य जाति के परिवार में हुआ था. 'पीएम मोदी यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि वह ओबीसी हैं. उनका जन्म तेली जाति के परिवार में हुआ था, जिसे 2000 में गुजरात में भाजपा नीत सरकार के कार्यकाल के दौरान ओबीसी सूची में शामिल किया गया था. इसलिए, मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने 3 फरवरी को एक्स पर अपनी एक पोस्ट में जातिगत जनगणना कराने की मांग उठाई थी. उन्होंने लिखा था, 'आजकल प्रधानमंत्री कहते हैं देश में सिर्फ दो जातियां हैं - अमीर और गरीब. जब न कोई पिछड़ा है, न कोई दलित है और न कोई आदिवासी, तो फिर इतने सालों तक मोदी जी ने खुद को OBC क्यों कहा? इसलिए अब इधर -उधर की बातें नहीं, गिनती होगी. सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए, गिनती होगी. कमज़ोरों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए, गिनती होगी. भाजपा सरकार अपने दिन गिने, जातिगत गिनती हम कराएंगे.'

फिर बीजेपी ने दिए थे सबूत

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपनी एक्स पोस्ट में राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए एक डॉक्यूमेंट साझा किया था. पोस्ट के कैप्शन में राठौड़ ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल उठाकर तेली समाज को एक बार फिर राहुल गांधी ने अपमानित किया है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने 'सारे मोदी चोर' कहकर तेली समाज का अपमान किया था. अब राहुल गांधी प्रधानमंत्री को ओबीसी ना मानकर पूरे तेली समाज को पिछड़ा वर्ग से बाहर करने का षड्यंत्र रच रहे हैं. राहुल गांधी द्वारा फिर एक बार बेशर्मी से झूठ फैलाया जा रहा है. लेकिन, हर बार की तरह कांग्रेस का एक और झूठ उजागर हो गया है. सच्चाई यह है कि पीएम मोदी की जाति को OBC का दर्जा उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले ही 27 अक्टूबर, 1999 को मिल गया था. कांग्रेस बार-बार जानबूझकर OBC समाज को अपमानित करने का काम कर रही है.'

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close