प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (PM Modi In Bulandshahr) को 19 हजार करोड़ रुपए की परियोजना की सौगात दी. गुरूवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय आ गया है और हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का है.
नरेंद्र मोदी
इससे पहले, बुलंदशहर में आयोजित सार्वजनिक रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वागत किया और स्थानीय नेताओं ने प्रधानमंत्री को भगवान राम की मूर्ति भेंट किया. भेंट में मिली भगवान राम की मूर्ति पर पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए और आज यहां के लोगों से मिलने का सौभाग्य मिला.
#WATCH | Addressing a public rally in UP's Bulandshahr, "The government is developing four Integrated Industrial Townships in the country. One of these has been built in Greater Noida and it will be inaugurated today. This will benefit especially the businesses in the western… pic.twitter.com/hWpYeCcsq0
— ANI (@ANI) January 25, 2024
किसान कल्याण को सरकार की पहली प्राथमिकता बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले कुछ सालों में हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपए खर्च किए हैं. आज दुनिया में यूरिया की एक बोरी 3000 रुपए तक मिलती है, लेकिन भारत के किसानों को यह 300 रुपए से भी कम में मिल रही है.
मोदी ने कहा कि किसी भी सरकार ने किसानों के लिए इतना काम नहीं किया, जितना हमारी सरकार ने किया कि पिछले 10 सालों में हर जनकल्याणकारी योजना का सीधा लाभ हमारे छोटे किसानों को मिला है. करोड़ों पक्के मकान बने हैं, जिसके सबसे बड़े लाभार्थी गरीब किसान और खेतिहर मजदूर हैं.गांवों में करोड़ों घरों में शौचालय बनाए गए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, पहली बार गांवों के करोड़ों घरों में नल से पानी पहुंचा है.इसका सबसे बड़ी लाभार्थी किसान परिवारों की माताएं और बहनें हैं,पहली बार किसानों और खेतिहर मजदूरों को भी पेंशन की सुविधा मिली है.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने किसानों को मुश्किल समय में मदद की, किसानों को 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद दी गई है.
ये भी पढ़ें-युवाओं के गाइडेंस से तैयार होगा BJP का मेनिफेस्टो, पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से मांगे सुझाव