![दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी की बड़ी गारंटी, विधानसभा के पहले सत्र में पेश होगी CAG की रिपोर्ट दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी की बड़ी गारंटी, विधानसभा के पहले सत्र में पेश होगी CAG की रिपोर्ट](https://c.ndtvimg.com/2025-02/3u988cd_pm-modi-_625x300_08_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
PM Narendra Modi's Guarantee: भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Results 2025) में 48 सीटों के साथ शानदार वापसी की है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी को कुल 22 सीट ही मिलीं. देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली के चुनाव परिणाम से बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 'दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है -आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आपदा की हार हुई है.'
'विधानसभा के पहले सत्र में पेश की जाएगी CAG रिपोर्ट'
साथ ही पीएम मोदी ने सीएजी रिपोर्ट को लेकर भी बड़ी बात कही है. पीएम ने कहा कि 'मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सीएजी रिपोर्ट विधानसभा के पहले सत्र में पेश की जाएगी. भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा और लूटा गया पैसा वापस दिलाया जाएगा. यह मोदी की गारंटी है.'
I assure you that the CAG report will be presented during the first session of the Assembly. Those involved in corruption will not be let off, and the looted money will be recovered.
— BJP (@BJP4India) February 8, 2025
This is a guarantee from Modi!
- PM @narendramodi #दिल्ली_के_दिल_में_मोदी
'जिस पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए आंदोलन से हुआ...'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'जिस पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए आंदोलन से हुआ हो, वही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई. ये देश की ऐसी पार्टी बनी जिसके मुख्यमंत्री, मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. जो खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे और दूसरों को बेईमानी का मेडल देते थे, वो खुद भ्रष्टाचारी निकले. ये दिल्ली के भरोसे के साथ बहुत बड़ा धोखा था.'
ये भी पढ़ें- जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया: PM मोदी