
Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और पेयजल योजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर देश की ऊर्जा जरूरतों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए, उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों, जैसे 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली और 18,000 गांवों में विद्युतीकरण, को रेखांकित किया. यह दौरा दक्षिणी राजस्थान के विकास के लिए ऐतिहासिक है, आइए हम इसकी 10 सबसे जरूरी बातें जानते हैं.
- विशाल परियोजनाओं का शुभारंभ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें 1.8 लाख करोड़ रुपये राजस्थान के लिए हैं.
- कांग्रेस पर निशाना: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बिजली क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया, कहा कि पहले गांवों में बिजली नहीं थी और लंबी बिजली कटौती होती थी.
- बिजली क्षेत्र में उपलब्धि: 2014 के बाद उनकी सरकार ने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली दी और 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई.
- माही-बांसवाड़ा परमाणु संयंत्र: 42,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस संयंत्र की आधारशिला रखी गई, जो ऊर्जा क्षेत्र में नया अध्याय शुरू करेगा.
- पेयजल परियोजनाएं: राजस्थान के 15 ज़िलों में 5,884 करोड़ रुपये की 15 पेयजल परियोजनाओं की शुरुआत, जिससे सुरक्षित पेयजल मिलेगा.
- रोज़गार सृजन: 15,000 युवाओं को विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति पत्र दिए गए, जिसमें पशु परिचारक, कनिष्ठ सहायक, शिक्षक जैसे पद शामिल हैं.
- नई ट्रेनों का शुभारंभ: तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई, जिनमें बीकानेर-दिल्ली और जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
- कुसुम योजना पर जोर: पीएम ने कुसुम योजना के लाभार्थियों से बात की और स्वच्छ ऊर्जा व ग्रामीण सशक्तिकरण पर सरकार की प्रतिबद्धता जताई.
- राजस्थान में भ्रष्टाचार पर प्रहार: मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का अब भाजपा सरकार इलाज कर रही है.
- ऐतिहासिक दौरा: यह पीएम मोदी का राजस्थान का 16वां दौरा था, जो ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और रोजगार के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.