विधानसभा चुनाव से पहले आठ दिन में दूसरी बार राजस्थान के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर चौतरफा हमला बोला. सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कहा कि राजस्थान में अब गहलोत सरकार ने भी मान लिया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी सोमवार सुबह चित्तौड़गढ़ पहुंचे और श्रीसांवलिया सेठ के दर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
आपके रसोई घर में नल से जल मोदी की गारंटी है
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राजस्थान में पानी की समस्या पर बोलते हुए कहा कि आज दो राज्य पानी के लिए आपस में पानी के लिए लड़ते हैं, लेकिन उन्होंने राजस्थान को नर्मदा का पानी दिया था. उन्होंने कहा, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब भी राजस्थान को पानी देता था. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, आपके रसोई घर में नल से जल मोदी की गारंटी है.
पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री ने दी गारंटी
राजस्थान में पेपर लीक मामले का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार ने प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के साथ भी सही नहीं किया गया है. मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा उसके तह तक जाएगी और मैं एक-एक पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर फैसला करूंगा और एक भी पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा.'
45 लाख से ज्यादा परिवारों में नल से जल पहुंचा
पीएम मोदी ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने मदद की होती तो आज प्रदेश के हर घर में पानी पहुंच गया होता. उन्होंने कहा कि सिंचाई के पानी के की व्यवस्था भी भाजपा की सरकार बनते ही किया जाएगा. मोदी ने राजस्थान के लाखों परिवार को पाइप से पानी पहुंचाने की गारंटी दी थी
मोदी हर गरीब को पक्का छत देगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब तक 4 करोड़ घर बनाए हैं, जिनका बाकी है, उनका भी बनेगा. उन्होंने जनसभा में कहा कि मोदी हर गरीब को पक्का छत देगा. कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मोदी को गाली दी और योजनाएं रोकी. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कांग्रेस की कोई भी योजना भ्रष्टाचार के बिना नहीं बन सकती.
गरीब कल्याण का काम तो मोदी कर रहा है
प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण पर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि गरीब कल्याण का काम तो मोदी कर रहा है, हर गरीब तो कोरोना का मुफ्त टीका लगे, यह गारंटी मोदी ने पूरी की. यहा गरीब का मुफ्त इलाज हो, यह गारंटी मोदी ने पूरी की. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, यहां मां अपनी बीमारी छिपाती है ताकि बेटे को कर्ज न लेना पड़े. आयुष्मान योजना के बारे में बताते हुए कहा, अब बीमारी सहनी नहीं पड़ेगी.
चुनाव हार जाती है तो खजाना लुटा देती है
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री गहलोत के स्कीमों पर प्रहार करते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस को पक्का हो जाता है कि वह चुनाव हारने लगती है तो खजाना लुटा देती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में नई-नई स्कीमों के जरिए वह ऐसा ही खेल खेल रही है, जनता को बरगला रही है. पीएम मोदी ने कहा, इन्होंने लगातार घोषणाएं शुरू कर दी हैं। लेकिन जनता पूछ रही है कि इतनी ही चिंता थी तो साढ़े 4 साल कोई काम किया क्या?
स्वच्छता का काम किया होता तो बीमारियां जाती
PM मोदी ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता का संदेश दिया था, लेकिन कांग्रेस ने कभी स्वच्छता का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन को कहना चाहता हूं कि स्वच्छता का काम तो अपने हाथ में लो, लेकिन वो स्वच्छता पर राजनीति का खेल खेल रहे हैं, क्योंकि इस काम में मलाई नहीं है. इसलिए ये काम नहीं करते.
भाजपा राजस्थान में आएगी, बेईमानी भगाएगी
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर हमला करते हुए कहा कि लाभार्थी को उसका पैसा सीधे मिले, यह भाजपा सरकार सुनिश्चित करती है. उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम सम्मान निधि से किसानों को पैसे पहुंचे, यह भाजपा सरकार सुनिश्चित करती है. इसमें कोई बिचौलिया नहीं, कोई कंपनी नहीं. इसलिए राजस्थान के लोगों को भरोसा है कि भाजपा आएगी, बेईमानी भगाएगी
कपड़ा सिलाने लोग आते हैं और गला काट देते हैं
उदयपुर में चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने सीएम अशोक गहलोत जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, यहां कपड़ा सिलाने लोग आते हैं और गला काट देते हैं और शान से वीडियो वायरल करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कैसी छवि पेश की है.
भरोसा है कि भाजपा आएगी, दंगे रुकवायेगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज राजस्थान में सामान्य जन को अपनी जान की चिंता है, व्यापारी को व्यापार की चिंता और नौजवान को काम की चिंता हो रही है, इसलिए राजस्थान के लोगों को भरोसा है कि भाजपा आएगी, दंगे रुकवायेगी
राजस्थान में भाजपा आएगी, सुविधा बढ़ाएगी
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे पर विपक्ष के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि कमल के सहारे हम राजस्थान को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उम्मीदवार कमल है, हम कमल को जिताएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आएगी तो ये काम तेजी से होंगे, लोग कह रहे हैं - भाजपा आएगी, सुविधा बढ़ाएगी
ये भी पढ़ें-राजस्थान की जनता से PM मोदी का वादा, 'एक-एक पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर फैसला करूंगा'