Rising Rajasthan Summit 2024: जयपुर में 9-11 दिसंबर तक तीन दिवसीय राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल सम्मिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. आयोजन की तैयारियों के निरीक्षण के लिए भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ बस में बैठकर तीन घंटे तक शहर का दौरा किया. उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट सीतापुरा में आयोजन स्थल JECC और मेहमानों के ठहरने की जगह जय महल पैलेस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से इंतज़ामों को लेकर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
राजस्थान की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा इवेंटः सीएम
सीएम शर्मा ने शहर की सड़कों की सफ़ाई व्यवस्था और ट्रैफ़िक व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों से बात की है. पत्रकारों से बातचीत में CM ने कहा कि राइजिंग राजस्थान राजस्थान की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा. PM मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश दुनिया के निवेशक जुटेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा सरकार के पहले में साल में ही समिट का प्लान बनाया है. राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं है. राजस्थान को आगे लाने के लिए संकल्प पत्र में जो वादे किये थे. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार उन्हें पूरा करने के लिए संकल्पित है.
राजस्थान में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान #RisingRajasthan pic.twitter.com/95JCrkOc0d
— CMO Rajasthan (@RajCMO) November 28, 2024
राजस्थान में कितना निवेश आ सकता है, इसपर फोकसः सीएम
राजस्थान में कितना निवेश आ सकता है. इस पर सरकार का पूरा फोकस है. चिकित्सा, शिक्षा, आटोमोबाइल सहित कई क्षेत्रों में बहुत संभावनाएं है. निवेश के साथ मेहमानों की मेहमान नवाजी का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा मैं वहाँ नवाजी में राजस्थानी रंग कल्चर संस्कृति की छटा देखने को मिलेगी.
सौर ऊर्जा से संचालित होगा समिट का उद्घाटन
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल निवेश समिट के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के लिए आगामी 10 दिनों तक नव संकल्प लेंगे. सीएम ने आज पहला संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा. उन्होंने कहा कि यह समिट सूरज की ताकत से प्रदेश के विकास में नया सवेरा लाएगा.
2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए. राज्य सरकार की अनुकूल निवेश नीतियों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा में निवेशकों की पसंद बना हुआ है. आज राजस्थान भारत में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश को 2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.
राजस्थान में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान #RisingRajasthan pic.twitter.com/95JCrkOc0d
— CMO Rajasthan (@RajCMO) November 28, 2024
5 साल में 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन संकल्पों के माध्यम से अगले 5 वर्षों में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा. विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प सिद्धि में राइजिंग राजस्थान का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री ने समिट के सफल आयोजन में सभी महत्वपूर्ण वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें - "सूरज की ताकत से आएगा विकास का नया सवेरा", सीएम भजनलाल शर्मा ने क्यों कही ये बात?